- Back to Home »
- National News »
- खुशखबरी..खुशखबरी...यात्रीगण कृपया ध्यान दे.....
Posted by : achhiduniya
03 February 2015
24 घंटे टिकट ..ट्रेन मे ही...[F.I.R.] फस्ट इन्फार्मेश्न रजिस्टर
अब आपको देश भर के सभी रेलवे स्टेशनों पर अब 24 घंटे रिजर्वेशन की सुविधा मिल सकेगी। ई-टिकट की तर्ज पर स्टेशनों में
आरक्षण काउंटर 24 घंटे खोले जाएं, क्योंकि
आपात स्थिति में किसी को अपना टिकट निरस्त कराना है या दिन में समय न मिल पाने की
वजह से रात में ही टिकट रिजर्व करना है तो सहूलियत होगी।
जिस तरह इंटरनेट पर 24
घंटे आईआरसीटीसी के माध्यम से रिजर्वेशन होता है, उसी तरह रेलवे के काउंटरों से भी हर वक्त टिकट रिजर्व कराने की सुविधा
मिलनी चाहिए। यात्रियों की इस मांग के मद्देनजर रेलवे प्रशासन एक अप्रैल से 24
घंटे रिजर्व टिकट उपलब्ध कराने जा रहा है। सिर्फ रात में आधे घंटे
के लिए ही सॉफ्टवेयर अपग्रेड करने के लिए यह सुविधा बाधित रहेगी। रेलवे प्रशासन ने
इसकी तैयारी शुरू कर दी है। अगले वित्तीय वर्ष यानी की एक अप्रैल 2015 से इसे लागू करने जा रहा है।
वही ट्रेनों मे
हो रही चोरी की घटनाओ को काबू मे करने के लिए ट्रेन में सफर करते
वक्त सामान चोरी या कोई अन्य घटना होने पर मुकदमा दर्ज कराने को स्टेशन पर भटकना
नहीं पड़ेगा। ट्रेन में ही एफआइआर दर्ज होगी। मुकदमा दर्ज कराने के लिए शिकायत
लेने वाला सिपाही एक यूनिक नंबर देगा, जो अपराध संख्या होगा।
इसे इंटरनेट पर डालकर पीडि़त यात्री चोरी के मामले में आगे की कार्रवाई देख सकता
है। 15 फरवरी
से चलती ट्रेन में यह व्यवस्था शुरू करने की तैयारी है।
ट्रेनों में तैनात जीआरपी
को यूनिक नंबर वाली रसीद उपलब्ध कराई जाएगी। जीआरपी सिपाही पीडि़त यात्री से तहरीर
लेकर यूनिक नंबर वाली रसीद देंगे। सिपाही यूनिक नंबर डालकर तहरीर को अगले स्टेशन
पर जीआरपी थाने को देंगे। जीआरपी अपराध संख्या के स्थान पर यूनिक नंबर डालकर
मुकदमा दर्ज करेगी और मुकदमे को ऑनलाइन घटनास्थल वाले जीआरपी थाने को भेज देगी।