- Back to Home »
- International News »
- मस्जिद....लेकिन पुरुषो का प्रवेश वर्जित.....
Posted by : achhiduniya
04 February 2015
केवल
महिलाओं के लिए मस्जिद..... .jpg)
अमेरिका में यह अपनी तरह की संभवत: पहली मस्जिद है। लॉस एंजिलिस के बाहरी इलाके में एक ऐसी मस्जिद है जिसमें पुरुष का प्रवेश वर्जित है। द लॉस एंजिलिस टाइम्स ने खबर दी है कि उद्घाटन नमाज के लिए शुक्रवार को अंतरधर्म पीको, यूनियन प्रोजेक्ट के तहत 100 महिलाएं एकत्र हुइ’ और इस तरह अमेरिका में पहली महिला मस्जिद की शुरुआत हुई।
इसका उद्देश्य एक ऐसे स्थान पर मुस्लिम महिलाओं को इकट्ठा करने की योजना है जहां वह सीख सकें और दूसरी महिलाओं से जुड सकें। पासाडेना की कार्डियोलॉजिस्ट यासमीन रुहगे ने कहा, मुस्लिम महिलाओं का कोई फोरम नहीं है।जब हम मस्जिद जाते हैं तो हमें एक तरफ बैठना पडता है। ऐसा नहीं है कि हम बराबर नहीं हैं, लेकिन यहां सभी महिलाएं होने के कारण हमें आपस में बातचीत का मौका होता है।केवल महिलाओं के लिए मस्जिद चीन, चिली और भारत में हैं लेकिन मुस्लिम नेताओं का कहना है कि अमेरिका में यह संभवत: पहली है। -एजेंसी