- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- अपने लिए बाथरूम बनाती है नन्ही चींटिया ........
Posted by : achhiduniya
24 February 2015
मनुष्य को समझदारी का ज्ञान देती......
मोदी सरकार जहा गाँव –गाँव घर-घर
शौचालय बनाने पर जोर दे रही है,वही आपको यह जानकार हैरानी होगी की चींटिया भी
शौचालय बनाती है आप सभी लोगो यह तो जानते हैं कि चींटियां बेहद
व्यवस्थित जीवन जीती हैं ,चाहे वह हमे एक राह मे चलने के साथ एक दूसरे से संवाद स्थापित करते
हुए एक दूसरे को खतरे से आगाह करते हुए बिना रुके आगे बड़ने का संदेश देती है। वही चौकने
वाली बाते सामने आई है,शोधकर्ताओं को इनके बारे में एक और
रोचक बात का पता चली है। शोधकर्ताओं का कहना
है कि चींटियां अपने रहने की जगह बांबी में शौचालय भी बनाती हैं।
जर्मनी की यूनिवर्सिटी
ऑफ रेगेंसबर्ग के शोधकर्ता टोमर जैकेस ने बताया कि मनुष्यों की तरह ही सघन समुदाय
के रूप में रहने वाली चींटियों के लिए भी सफाई हमारे ही जितना महत्वपूर्ण मसला
होता है। शोधकर्ताओं ने चींटियों की सफाई व्यवस्था को जानने के लिए खासतौर पर शोध
किया। शोधकर्ताओं ने प्रयोग के दौरान चींटियों को खास रंग का भोजन दिया। बाद में
वैज्ञानिकों ने हर बांबी के एक या दो कोने में उसी रंग का कचरा पाया। खास बात यह
पाई गई कि उसके आसपास कहीं और कुछ भी नहीं था।
शोधकर्ताओं ने बताया कि चींटियों ने
इन कोनों का इस्तेमाल शौचालय के रूप में किया। उनका कहना है कि चींटिया बेतरतीब
तरीके से कहीं भी शौचालय नहीं बनाती हैं, बल्कि शौचालय के लिए हर
बांबी के एक या दो कोने को चुना जाता है। आमतौर पर चींटियां बेहद साफ सुथरी बांबी
में रहती हैं और किसी भी तरह के अपशिष्ट को बाहर फेंक देती हैं।
शोधकर्ता इस बात
को समझने के प्रयास में हैं कि आखिर चींटियां बांबी के अंदर शौचालय क्यों बनाती
हैं। अनुमान है कि संभवत: यह अपशिष्ट किसी प्रकार से उनके लिए लाभकारी होता होगा।