- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- रेलवे [ट्रेन] टिकिट नंबरो की जाने गुप्त जानकारी.....
Posted by : achhiduniya
24 February 2015
सब्सिडी की
जानकारी यात्रियों को टिकट पर लिखी मिलेगी.....
शरीर मे जिस प्रकार नसे होती है उसी प्रकार देश की नसो के रूप रेलवे
दौड़ती है जिसका हर व्यक्ती किसी ना किसी रूप मे उपयोग करते है। हर मुसाफिर एक स्थान
[शहर] से दूसरे स्थान [शहर] जाने के
लिए इसका लाभ लेते है लेकिन क्या.....?आप जानते है जिस ट्रेन
मे आप सफर कर रहे है उसकी ली गई टिकिट पर बहुत सारी जानकारिया होती है आइए आपको इनसे
अवगत कराते है। रेलवे टिकट पर अभी भी कई तरह की जानकारी
लिखी होती है। ऐसी जानकारी जिनका पता शायद आम आदमी को नहीं होता। क्या.....? आपने कभी ट्रेन नंबर पर गौर किया है। ट्रेन नंबर आपको ये बता सकता है कि जिस ट्रेन में आप बैठे हो वह
किस तरह की ट्रेन है। अब आप सोच रहे होंगे कि 5 डिजिट का ये ट्रेन नंबर इतना सब कुछ कैसे बता सकता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर ट्रेन का एक विशेष नंबर होता
है, जो उसकी पहचान होता है। ये डिजिट 0 से लेकर 9 तक होते हैं। @ 5 डिजिट में पहले डिजिट (0-9) के अलग-अलग मतलब होते हैं। @ 0 का मतलब है कि
ये ट्रेन स्पेशल ट्रेन है। समर स्पेशल, हॉलीडे स्पेशल या अन्य स्पेशल । पहला डिजिट 1
है तो यह
दर्शाता है कि ट्रेन लंबी दूरी तक जाती है। साथ ही राजधानी,
शताब्दी,
जन
साधारण, संपर्क क्रांति, गरीब रथ,
दूरंतो
को भी दर्शाता है। @पहला
डिजिट 2 दर्शाता है कि ट्रेन लंबी दूरी की है। 1-2
दोनों ही
डिजिट की ट्रेनें एक ही श्रेणी में आती हैं। @ पहला
डिजिट 3 दर्शाता है कि ट्रेन कोलकाता
सब अरबन
ट्रेन है। @पहला डिजिट 4
दर्शाता
है कि यह नई दिल्ली, चेन्नई, सिकंदराबाद और अन्य मेट्रो सिटी
की सब अरबन ट्रेन है। @पहला
डिजिट 5 दर्शाता है कि यह सवारी गाड़ी है। @पहला डिजिट 6 दर्शाता है कि ये मेमू ट्रेन
है। @पहला डिजिट 7
दर्शाता
है कि यह डेमू ट्रेन है। @ पहला
डिजिट 8 दर्शाता है कि यह आरक्षित ट्रेन है।@ पहला डिजिट 9 दर्शाता है कि यह मुंबई की सब
अरबन ट्रेन है।
# दूसरा और
उसके बाद का डिजिट पहले डिजिट के अनुसार ही होता है। #जब किसी ट्रेन के पहले लेटर 0, 1 और 2 से शुरू होते हैं तो बाकी के चार लेटर रेलवे जोन और डिजिवन को
दर्शाते हैं। यह 2011 4-डिजिट स्कीम के अनुसार होता है।# 0- कोंकण रेलवे। # 1- सेंट्रल रेलवे, वेस्ट-सेंट्रल रेलवे, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे। # 2- सुपरफास्ट, शताब्दी, जन शताब्दी तो दर्शाता है। इन ट्रेन के अगले डिजिट जोन कोड को
दर्शाते हैं। # 3- ईस्टर्न रेलवे और ईस्ट सेंट्रल रेलवे।# 4- नॉर्थ रेलवे, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे।# 5- नेशनल ईस्टर्न रेलवे, नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे।# 6- साउथर्न रेलवे और साउथर्न वेस्टर्न रेलवे।# 7- साउथर्न सेंट्रल रेलवे और साउथर्न वेस्टर्न रेलवे।# 8- साउथर्न ईस्टर्न रेलवे और ईस्ट
कोस्टल रेलवे। # 9-
वेस्टर्न
रेलवे, नार्थ वेस्टर्न रेलवे और वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे।
डीजल के दामों में कमी होने के बाद भी रेल भाड़े में कमी
होने की कोई उम्मीद नहीं है। लेकिन, नए वित्तिय वर्ष में रेलवे यात्रियों को भाड़े में सब्सिडी देने
पर विचार कर रहा है। यदि ऐसा संभव हुआ तो रेलवे यात्रियों को दिए जाने वाले टिकट
पर सब्सिडी प्रदान करेगा। सब्सिडी की जानकारी यात्रियों को टिकट पर लिखी मिलेगी।
इसके
अलावा जिस ट्रेन का पहला डिजिट 5,6,7 में से एक होता है उनका दूसरा
डिजिट जोन को दर्शाता है और बाकी डिजिट उनके डिविजन कोड को दर्शाते हैं।[साभार]