- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- आज तो हंस ले.....कल रो लेंगे......
Posted by : achhiduniya
26 February 2015
वो डांसिंग कारों वाले कई सीन...... जियो जी भर के ......
1@ पोता- दादाजी ये कण्डोम क्या होता है?
दादा
जी- चल भाग, मुझे नही पता…
पोता-
मैं जानता था बुड्ढे, अगर तुझे कण्डोम का पता
होता तो आज प्रॉपर्टी के 14 हिस्से नहीं होते..
लड़की
चीख रही थी और विलेन पागलों की तरह उसकी पोशाक के बटन खोलने की कोशिश कर रहा था.
लेकिन
बटन नहीं खुल रहे थे.
तभी
बाबू जी परदे पर आए और बोले- आपकी माँ बहन की इज्जत किसके हवाले?
गोपाल
बटन वाले…
आपकी
इज़्ज़त के रखवाले…
3@ पप्पू ने वैलेंटाइन डे पर दो कसमें
खाई:
1. अब से किसी पराई लड़की पर
बुरी नजर नहीं डालूँगा..
2. अब से किसी लड़की को पराई
नही.न समझूंगा..
4 @एथिकल कम्प्यूटर हैकिंग सिखाने वाले
स्कूल में एक टीचर की पोस्ट के लिए इंटरव्यू चल रहा था.
वहां
पर बन्ता सिंह से इंटरव्यू के दौरान कहा गया कि आप इस जॉब के लिए अपनी योग्यता
कैसे सिद्ध करेंगे.
बन्ता
सिंह ने कहा- मैं अपनी योग्यता पहले ही सिद्ध कर चुका हूँ…
इंटरव्यू
लेने वाले ने पूछा- वो कैसे?
बन्ता
सिंह ने जवाब दिया- मैंने इस पोस्ट के लिए एप्लीकेशन नहीं दी थी फिर भी आपके
कम्प्यूटर को हैक करके मैंने खुद को इंटरव्यू के लिए बुला लिया.
5@ सनी लियोन ने आमिर खान से पूछा- पी के PK में मेरी एक्टिंग तुम्हें कैसी लगी?
आमिर
ख़ान- पी के PK…? क्या? पी के PK
…में…तुम थी कहाँ??
सनी
लियोन- कई सीन में थी मैं… वो डांसिंग कारों वाले कई सीन.....तो याद
होंगे तुम्हें जहाँ से तुम कपड़े चुराते थे?
6@ बादशाह अकबर ने अपने नवरत्न बीरबल से एक प्रश्न पूछा-
एक पुरुष और एक महिला की सोच में क्या अन्तर है?
बीरबल
ने उत्तर दिया- महिला एक ही पुरुष से बहुत सारी उम्मीदें रखती है…
परन्तु
पुरुष बहुत सारी महिलाओं से सिर्फ एक ही उम्मीद रखता है !!
7 @सन्ता :-मिठाई का डिब्बा लेकर अपने मोहल्ले में सबको मिठाई खिला रहा था, कह रहा था- लो जी मुँह मीठा करो, मेरी बीवी को काल सेंटर में प्रमोशन मिल गई है.
एक
पड़ोसी बन्ता ने पूछ लिया- अरे वाह, तो
अब वो क्या बन गई है?
सन्ता-
वहाँ की बेस्ट काल गर्ल !
8@ भारत में विवाह उत्सव में
फोटोग्राफर से ज्यादा मांग किसी दूसरे की नहीं होती:
लड़कियाँ, भाभियाँ और आंटियाँ बस फ़ोटोग्राफ़र के पीछे ही लगी रहती
हैं।
आप
ने मेरी तो ली ही नहीं…
मेरी
अकेले में लो…
मेरी
इस पोज़ में लो…
मेरी
बेटी की लो…
मेरी
खड़े खड़े लो…
मेरी
इसके साथ लो…
मेरी
प्लीज़ तीन चार बार लो…
इसकी
भी अकेले में लो…
हम
सबकी एक साथ लो…
उसकी
तो तुम बार बार ले रहे हो?
मेरी
तुमने स्टेज पर नहीं ली…
मेरी
एक बार ग्रुप में भी लो…
मेरे
साथ मेरी बहनों की भी लो…
इसलिये
आप भी फोटोग्राफर ही बनना !!!!
9@ मन्दिरों में सभी
पुजारी पुरुष क्यों होते हैं?
ताकि सभी भक्तजन भगवान की पूजा अच्छे से कर सकें !
ताकि सभी भक्तजन भगवान की पूजा अच्छे से कर सकें !
10 @अध्यापक- मैं कॉलेज में लेक्चर देता
हूँ, घर में मेरी बीवी मुझे सुनाती
लेक्चर है।
अफसर-
मैं दफ्तर में बॉस हूँ और घर में मेरी बीवी मेरी बॉस है।
फौजी-
शत्रु मुझसे डरते हैं और मैं अपनी बीवी से!
जज-
मैं अदालत में फैसला सुनाता हूँ और घर में न्याय के लिए तरसता रहता हूँ।
दुकानदार-
मैं दुनिया को बेवकूफ बनाता हूँ पर मेरे ही घर में मेरी बीवी मुझे बेवकूफ बनाती
है।
डाक्टर-
मैं दुनिया का इलाज़ करता हूँ और घर में मेरी बीवी मेरा इलाज करती है।
मोची-
मैं लोगों के जूतों की मुरम्मत करता हूँ और मेरी बीवी मेरी मुरम्मत करती है अपनी
चप्पल से!
फेसबुकिया-
मैं पूरी दुनिया को पकाता हूँ और घर में मेरी बीवी मुझे ही पकाती रहती है।
अकाऊँटेंट-
मैं लोगों का हिसाब रखता हूँ और मेरी बीवी मेरा हिसाब करती है।
दुनिया
के कुंवारो… अब फैसला आपके हाथ में है…
कुँवारे रहो, खुश रहो।
कुँवारे रहो, खुश रहो।
जो
शादी कर चुके हैं उनका तो कुछ हो नहीं सकता।