- Back to Home »
- State News »
- दलाई लामा ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को.....
Posted by : achhiduniya
04 February 2015
तरक्की एवं खुशहाली के लिए....
मुख्यमंत्री ने फर्रूखाबाद के संकिसा जाकर बौद्ध धर्मगुरु
दलाई लामा का आशीर्वाद प्राप्त किया और उनके साथ भोजन किया। बौद्ध धर्मस्थली
संकिसा एक सांस्कृतिक धरोहर है। फर्रूखाबाद ङॉ राम मनोहर लोहिया की भी कर्म भूमि
रही है। दलाई लामा भी ङॉ लोहिया से परिचित रहे हैं।
राज्य सरकार की उपलब्धियां
बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों के लिए लोहिया आवासों को
बनवाने में पहले से अधिक धनराशि व्यय कर रही है। इन आवासों में सोलर लाइटें भी
लगवाई जा रही हैं। दलाई लामा ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जनसामान्य की चिकित्सा,
शिक्षा
और विकास पर विशेष रूप से ध्यान देने की सलाह दी है। प्रदेश की तरक्की एवं खुशहाली
के लिए सभी धर्म के लोगों को आपसी सद्भाव एवं एकता के साथ मिलजुलकर काम करने की
जरूरत है।[साभार]