Posted by : achhiduniya 05 February 2015

हार भी कुछ देकर जाती है.......?



मित्रो प्रणाम .....जीवन मे निरंतर आगे बड़ते रहना किसे अच्छा नही लगता शायद ही कोई ऐसा व्यक्ती हो जिसे पहली ही कोशिश मे पूरी कामयाबी मिली हो लेकिन असफलता या हार का मुहं देखना पड़ भी जाए तो निराश,हताश,मायूस होने की कोई जरूरत नही क्योकि जीवन चलने का नाम चलते रहो सुबह शाम.... लहरो को,नदी को बहते,आप सभी ने जरूर देखा है तो क्या....?आपने कभी  नदी को बहने से रुकते या लहरो को थमते देखा है। तो फिर आगे बढ़ने की राह में जो सबसे बड़ी बाधा हैं। 
हार, असफलता और तकलीफों से उपजी निराशा को पीछे छोड़कर ही जीवन को अच्छे से जिया जा सकता है। अपनी निराशाओं से उबरने के लिए कुछ छोटे प्रयास कारगर सिद्ध हो सकते हैं।निराशा के क्षणों को कभी भी जीवन पर हावी न होने दें। बल्कि जीवन के हताशा भरे क्षणों से कुछ सीखने का प्रयास करें। इन लम्हों से उबरकर आगे बढ़ना और खुद को बेहतर बनाने की कोशिश ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए। चाहे कामकाजी जीवन हो, व्यक्तिगत संबंध या फिर स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियां, इन सभी कारणों से हमारे जीवन में निराशा के क्षण आते हैं। 
कुछ ऐसे क्षण जब हम अपनी शक्ति और सामर्थ्य को कम महसूस करने लगते हैं। खुद को असमर्थ और असहाय पाते हैं। लगने लगता है कि हम जीवन को आगे ले जाने में खुद को सामर्थ्यवान नहीं पा रहे हैं। निराशा के ऐसे क्षण हमें अवसाद और दुख भी देते हैं। लेकिन निराशा को जीवन पर हावी होने दिया जाए तो जीवन की स्वाभाविक गति प्रभावित होने लगती है इसलिए उन पलों से बाहर आ जाने का अर्थ ही जीवन है। कई बार पूर्व में दुर्घटनाएं हमारे मन को अपने कब्जे में कर रखती हैं। हम खुद को उनसे मुक्त कर पाने में कठिनाई अनुभव करते हैं। इस बात का स्मरण रहे कि हमेशा ही जीवन में जीत नहीं मिलती है। हर उम्मीदवार को नौकरी नहीं मिल जाती है, हर काम पक्ष में ही नहीं हो पाता है। जीवन तो उतार चढ़ाव का नाम है। यहां हर तरह की स्थिति बनती है और आनंद भी इसी में है। इसलिए हर स्थिति में सहज रहना जरूरी है। 
लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि आप अपने लिए ऊंचे लक्ष्य तय ही न करें। अपने लक्ष्य ऊंचे रखें लेकिन उन लक्ष्यों के पूरा न होने पर भी जीवन को रुकने न दें। असफलता और हार भी हमें बहुत कुछ सीखने का मौका देती है। जब भी हम हारते हैं या निराश होते हैं तब हम धैर्य रखना सीखते हैं। हम सफलता के लिए अधिक उद्यत होते हैं। 

जब भी हार होती है तो उसे इस तरह ही देखें कि आपके प्रयास सफलता के लिए पर्याप्त नहीं थे। आपको सफलता के लिए और तैयारी की जरूरत है। निराशा में ही आशा छिपी होती है।

Leave a Reply

Subscribe to Posts | Subscribe to Comments

Translate

Business Advertise T.B

Commercial Adv T.B.

Today's IMP News Headline’s {सुर्खियां }

@ गंगासागर मेला 2026: 1.5 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद, 1200 कैमरों से होगी चप्पे-चप्पे पर नजर।@ अगर कुत्तों के काटने से किसी बच्चे-बुजुर्ग की मौत हुई तो राज्य को देना होगा भारी मुआवजा, SC की सख्त टिप्पणी। @ तेलंगाना-माता-पिता की देखभाल न करने वाले कर्मचारियों की सैलरी में 10 फीसदी की कटौती होगी।@ लाडकी बहन योजना का लाभ एडवांस में देने पर महाराष्ट्र चुनाव आयोग ने लगाई रोक, कांग्रेस ने की थी शिकायत।@ गुरुग्राम स्थित आईएफसी-आईओआर में जर्मनी की एंट्री, समुद्री सुरक्षा में भारत को मिलेगा रणनीतिक साथ।@ राष्ट्रमंडल स्पीकर सम्मेलन में ना पाकिस्तान होगा,ना बांग्लादेश-लोकसभा अध्यक्ष ।@ पाकिस्तानी फौज के खिलाफ लश्कर ए तैयबा के बगावती तेवर, हाफिज की आतंकी टोली में पड़ी फूट, बड़े धमाके की तैयारी।@ MP में मां-बेटी की कुल्हाड़ी से हत्या के मामले में कोर्ट का फैसला आया- आरोपी को दोहरे आजीवन कारावास की सजा।@ मृत विवाहिता 6 महीने बाद जिंदा मिली, पीहर पक्ष ने ससुरालवालों पर लगाया था,दहेज हत्या का आरोप।@ समस्तीपुर जंक्शन पर बड़ा हादसा टला, चलती ट्रेन में फंसा हाइड्रेंट पाइप, चिंगारी निकली तो मची अफरातफरी।@ बरेली में पत्नी ने रची खौफनाक साजिश, प्रेमी संग मिलकर हथौड़े बरासकर पति की बेरहमी से हत्या।@ फ्रेंड की मां के साथ दोस्त ने किया घिनौना काम, जबरन घर में घुसकर किया दुष्कर्म, फिर रातभर बनाए रखा बंधक।

होनहार काबिल युवाओ के लिए {JOB Corner} नौकरी विभाग

जल्द ही नए रोजगार की संधि उपलब्ध होगी।

Social Adv C.B.

अन्य खबरों के लिए हमारे सहयोगी मीडिया संस्थान पर विजिट करें। https://aniltvnews.blogspot.com

Advertise Section C.B.

Govt's green signal to CSR fund spending for 'Har Ghar Tiranga' campaign“दुनिया मे भारत की पहचान-आन-बान-शान-जान.....“तिरंगा” “गर्व करे भारतीय होने पर”

Important....Video

@ श्री गुरु गोबिंद सिंघ जयंती का भव्य आयोजन कलगीधर सत्संग मंडल द्वारा" "महानगर पालिका Election जरीपटका प्रभाग-1में चल रही गंदी-निचले स्तर की राजनीति पर क्या बोले समाजसेवी" "नागपपूर महानगर पालिका चुनाव पर दी महत्वपूर्ण जानकारी मनपा आयुक्त डॉ अभिजीत चौधरी ने" " लाड़की बहन नहीं सुरक्षित CM देवेंद्र फडनवीस मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के गृहराज्य में" "घोर -घोटाला -भ्रष्टाचार वॉटरफ्रंट प्राइवेट लि कंपनी द्वारा:- विधायक श्वेत महाले" "उद्धव ठाकरे को धोया एकनाथ शिंदे ने Re Development मुंबई में नहीं गिरेगी इमारतें,नहीं मरेगा कोई बेमौत"

Business Adv M.B.

Common Advertise M.B.

जीवन सवारें सुविचार

@ हम बहुत व्याकुल,गुस्सैल और आत्मकेंद्रित हो रहे हैं। दूसरों के प्रति सहयोग और जीवन के प्रति आस्था को मजबूत कीजिए। प्रेम,अनुराग और सहृदयता जीवन मूल्य हैं। इनको केवल शब्द समझने से बचना होगा। @जिस किसी चीज से जीवन में प्रेम छूटता जाता है, समय और स्नेह छूटता जाता है। वह बासी होती जाती है। हमारी जिंदगी में बासी होते रिश्ते इसकी गवाही दे रहे हैं। जिंदगी को प्रेम की धूप,थोड़ा इत्मिनान दीजिए।@ ऐसी आंखें जिनके सपने की सीमा सीमित होती है,वह अपने जीवन को विस्तार नहीं दे पातीं। अपने साथ थोड़ा दूसरों के लिए सोचना जिंदगी को सुकून,आनंद और सुख देता है।

Common Advertise B.B.

Common Advertise B.B

Flash Back Important News

Request Massage

मित्रो प्रणाम.....यदि आपके पास कोई लेख,प्रेरक कहानियॉ, सकारात्मक विचार,अद्भुत जानकारी या किसी व्यक्ति विशेष की खास उपलब्धि कि जानकारी है,जो आप हमसे और हमारे मित्रो के साथ सांझा करना चाहते हैं,तो क्रप्या उसे अपनी फोटो के साथ हिन्दी में हमे E-mail करें।हमारी Id:- achhiduniya@gmail.com जरूरत के मुताबिक उसमे कुछ परिवर्तन करने या सम्पूर्ण करने की जरूरत पड़ने पर त्रुटी मुक्त करके हम आपके नाम और फोटो के साथ हमारे अच्छी दुनिया न्यूज पोर्टल पर प्रकाशित करेंगे।

- Copyright © AchhiDuniya Online Electronic Media News Portal & E-Paper -KevoxTech- Powered by KevoxTech - Designed by AchhiDuniya -