- Back to Home »
- Sports »
- क्रिकेट महाकुम्भ... उतरने के... तैयारियों में लगी......
Posted by : achhiduniya
08 February 2015
वर्ल्ड कप में 45 दिनो तक एक दुसरे से भिड़ेगी
क्रिकेट हमेशा से अनिश्चितताओं का खेल रहा है। लेकिन इसके बावजूद एक उम्मीद तो लगाई ही जा सकती
है कि ग्रुप बी से भारत, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज की टीमें ही क्वार्टर फाइनल
के लिए क्वालीफाई करेंगी। अगर ऐसा हो जाता
है,तो वर्ल्ड कप जीतने के लिए टीम इंडिया को मात्र तीन जीत
की जरूरत होगी।
वहीं जिस तरह के फॉर्म में इस समय ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें हैं, उससे
टीम इंडिया का टाइटल डिफेन्स थोड़ा और मुश्किल दिखाई दे रहा है, लेकिन जिस तरह का फॉर्मेट में इस वर्ल्ड कप में अपनाया गया है, उससे टीम इंडिया की मुश्किलें थोड़ी काम जरूर दिखती हैं। वर्ल्ड कप शुरू होने में अब बहुत ज्यादा समय नहीं बचा है।
सभी टीमें इस वक्त क्रिकेट के उस महाकुम्भ में उतरने के लिए तैयारियों में लगी हुई
हैं। भारत गत विजेता है ऐसे में खिताब का बचाने का दबाव जरूर टीम इंडिया पर होगा। इस
वर्ल्ड कप में कुल चौदह टीमें हैं जिन्हें दो ग्रूपों में बांटा गया है।जो की लगभग
45 दिनो तक एक दुसरे से भिड़ेगी। भारत, दक्षिण अफ्रीका,
पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे,
आयरलैंड और यूएई के साथ ग्रुप बी में है। यह सात टीमें आपस में
ग्रुप स्टेज के मैच खेलेंगी और इसमें से चार टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई
करेंगी।
टीम इंडिया इस समय चाहे जितना भी बुरा क्यों न खेल रही हो, लेकिन सिर्फ तीन मैचों में अगर भारत ने एकजुट होकर अच्छा प्रदर्शन किया,
तो भारत लगातार दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बन सकता है।
इस वर्ल्ड कप
का फॉर्मेट ही कुछ ऐसा है कि यह लगभग पहले से ही तय दिखता है कि कौन-कौन सी टीमें
वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी।