- Back to Home »
- Crime / Sex »
- बलत्कार का मुकदमा और कराया निकाह.....गवाह पूरा थाना
Posted by : achhiduniya
08 February 2015
निकाह पढ़ दोनों को पति-पत्नी का दर्जा
मऊआइमा थाना क्षेत्र की रहने वाली
एक युवती का प्रतापगढ़ के बेगमवार्ड निवासी एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
तीन दिन पहले युवती ने प्रेमी के घर पर डेरा डाल दिया। परिजनों के दबाव के आगे
युवक ने दो दिन
पूर्व युवती को छोड़ने उसके घर बाराडीह गया था। इसी बीच युवती के परिजनों को इस
बात की खबर लगी और उनकी नजर युवक पर पड़ गई और उसे दौड़ाकर दबोच लिया गया। उसके बाद युवती
के घर वालों ने युवक पर बलत्कार का मुकदमा दर्ज करा दिया।
लखनऊ
इलाहाबाद, वहीं स्थान जहां गंगा, जमुना और सरस्वती का संगम होता है।इस बात की खबर जब युवक के परिजनों को लगी
तो वह भी थाने पहुंच गये। उसके बाद दोनों पक्षों में पंचायत शुरु हुई और सुलह
समझौता का क्रम शुरु हो गया। दोनों पक्ष एक समुदाय के जरूर थे लेकिन निकाह को लेकर
असमंजस की स्थिति बनी रही।
घंटों कवायद के बाद दोनों निकाह के लिए राजी हुए और फिर
थाने पर काजी बुलाए गये और निकाह पढ़ दोनों को पति-पत्नी का दर्जा दे दिया गया। इस मिलन का गवाह पूरा थाना और दोनों के परिजन बने।
निकाह कबूल लेने के बाद युगल जोड़े को सुखमय जीवन का आशीर्वाद मिला और दंपती रूप
में थाने से विदा किए गये।