- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- पिडली सी बाते....गले लगकर दी.... बधाई
Posted by : achhiduniya
08 February 2015
धनुष और अक्षरा ने.....
शामिताब की फिल्म स्क्रीनिंग के बाद अमिताभ ने अपने ब्लॉग srbachchan.tumblr.com पर कार्यक्रम की तस्वीरें शेयर की,
जिनमें से एक में ऐश्वर्या उनके गले लगती नजर आ रही हैं।
अमिताभ ने तस्वीरों के साथ लिखा, 'फिल्म देखने के बाद बहू की तरफ से बधाई
और सराहना. फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। बॉलीवुड के महानायक
अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या ने उनकी फिल्म 'शमिताभ'
की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद उनके गले लगकर उन्हें बधाई दी।
फिल्मकार
आर. बाल्की की फिल्म शमिताभ की स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई में गुरुवार को रखी गई थी,
जिसमें बच्चन परिवार सहित अभिनेता धनुष और अभिनेत्री अक्षरा हासन भी
शामिल हुए। धनुष और अक्षरा ने भी फिल्म में काम किया है।