- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- जमीन और जायदाद के बाद अब फेसबुक का भी वारिस संभव........?
Posted by : achhiduniya
20 February 2015
अकाउंट
के लिए नॉमिनेट करेगें वह आपके अकाउंट से एक पोस्ट.....
आज लोग तकनीक पर इतने निर्भर और इस कदर आदी हो चुके है की आने वाले
समय मे उन्हे अपनी जमीन - जायदाद से
ज्यादा अपने वाटसप,यूट्ब,फेसबुक फ्रेंड की चिंता
होती है। लेकिन अब यूजर्स को चिंता करने की आवशकता क्योकि मरने के बाद भी उनका
फेसबुक अकाउंट शुरू रह सकता है,इसके लिए उन्हे पहले ही अपने
वारिस का विवर्णन देना होगा।
फेसबुक यूजर्स के लिए अच्छी खबर है, क्या.....? आपने कभी सोचा है कि आपके इस दुनिया से जाने के बाद आपके फेसबुक
अकाउंट का क्या होगा। फेसबुक ने आपकी इस चिंता का भी हल निकाल लिया है। फेसबुक ने
इसके लिए ‘लेजसी
कॉन्टेक्ट’ नाम
का फीचर लॉन्च किया है। इसकी मदद से किसी व्यक्ति के इस दुनिया से जाने के बाद आप
अपने परिवार के किसी विश्वसनीय व्यक्ति को अपने अकाउंट की जिम्मेदारी सौंप सकते
हैं। आप जिसे अपना अकाउंट के लिए नॉमिनेट करेगें वह आपके
अकाउंट से एक पोस्ट भी कर सकेगा।
इसके अलावा वह व्यक्ति आपका प्रोफाइल पिक्चर,कवर फोटो भी अपडेट कर
सकेगा। फेसबुक ने सेवा कई लोगों के अनुरोध के बाद प्रदान की है। इन रिक्वेस्ट में
कहा गया था कि जिस अकाउंट के यूजऱ इस दुनिया से चले गए हैं और उनका अकाउंट अब कैसे
निष्क्रीय किया जा सकता है। अभी इस सेवा की शुरुआत अमेरिका में की गई। इंग्लैंड
में इससे पहले मृत व्यक्ति के फेसबुक अकाउंट को या तो पूरी तरह खत्म कर दिया जाता
था या फिर उस अकाउंट को ऑनलाइन मेमोरियल में बदल दिया जाता था।
फेसबुक ने इस नए
फीचर के नियमों को काफी सख्त रखा है। यूज़र्स केवल एक अकाउंट को ही legacy
contact को
ही नॉमिनेट कर सकते हैं। अगर किसी परिस्थिति में दोनों व्यक्तियों की मृत्यु हो
जाती है तो फिर यह सेवा काम नहीं करेगी। अगर आप किसी परिचित को नॉमिनेट नहीं करना
चाहते और किसी दूसरे व्यक्ति को हायर करना चाहते हैं तो फेसबुक स्वत: ही आपकेस
अकाउंट के लिए एक legacy contact को नॉमिनेट कर देगा। फेसबुक की इस सेवा से डिजिटल दुनिया
में आपकी संपत्ति को एक नई पहचान मिलेगी।