- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- खून भरी मांग की हीरोइन क्यू....? भर्ती है अपनी मांग.....
Posted by : achhiduniya
26 February 2015
सिंदूर लगाने को उनका स्टाइल स्टेटमेंट माना जाता रहा.....
रेखा की
अदाकारी को किसने नही देखा और जिसने भी देखा वह उसका कायल हो गया। बात अदाकारी तक ही
सीमित होती तो ठीक लेकिन इस हीरोईन के जीवन मे कई उतार चड़ाव आए फिर भी उन्होने कभी
हिम्मत नही हारी कहते है उन्हे आज तक अपना सच्चा प्यार नही मिला लेकिन अपने प्यार की
निशानी के रूप मे सिंदूर को अपनी मांग मे हमेशा सजाए रखती है।
वह किसके नाम का सिंदूर
लगती है इसका खुलासा हाल ही मे दीपाली ने खुल्लम-खुल्ला एक मैगजीन के कवर पेज पर दावा
किया है कि रेखा अमिताभ के नाम का सिंदूर लगाती हैं। अब रेखा और अमिताभ के प्यार
के किस्से तो किसी से छिपे नहीं हैं। रेखा के सिंदूर लगाने को लेकर पहले भी दबी
जुबां में कई बातें बनाई चुकी हैं, लेकिन कभी भी खुलकर कुछ
बोलने
की किसी की हिम्मत नहीं हुई।
आखिरकार यह राज खुल ही गया कि रेखा किसके नाम का
सिंदूर अपने मांग में सजाती हैं! बिग बॉस में नजर आए पुनीत इस्सार की
पत्नी दीपाली ने इसका खुलासा किया है वो शख्स कोई और नहीं है, बल्कि अमिताभ बच्चन ही
हैं। वैसे रेखा के सिंदूर लगाने को उनका स्टाइल स्टेटमेंट माना
जाता रहा है, लेकिन
दीपाली के दावे ने सनसनी फैला दी है। कहीं, दीपाली ने ऐसा कर अपने
पति का बदला तो रेखा से नहीं लिया है! दरअसल, रेखा भी अपनी एक फिल्म
का प्रमोशन करने के लिए बिग बॉस के घर पहुंची थीं।
इस दौरान वह पुनीत को नजरअंदाज करती नजर आई थीं। रेखा द्वारा पुनीत को
नजरअंदाज करने की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। फिल्म 'कुली' में अमिताभ के
एक्सीडेंट के लिए रेखा अब भी पुनीत को जिम्मेदार मानती हैं। बिग् बॉस के घर में
मुलाकात के दौरान उन्होंने पुनीत से कहा भी कि और कितने गुनाह करोगे।