- Back to Home »
- Politics »
- मुझे रबर का स्टांप समझकर सीएम बनाया......
Posted by : achhiduniya
09 February 2015
जनता की
भलाई के काम करने शुरू कर....
राजनीति के रंग निराले आपस मे सखा की तरह रहने वाले भी एक दूसरे के
विरोधी बनते जाते है। नीतीश बिना सत्ता के नहीं रह सकते। उनका असली चेहरा सबके सामने आ गया
है। उन्होंने महादलित का अपमान किया। बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम
मांझी ने पीएम से मुलाकात के बाद बिहार भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश कुमार
पर जमकर निशाना साधा।
मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार बहुत अच्छे आदमी है लेकिन वो
सत्ता के लोभी हैं, मांझी ने
कहा कि नीतीश ने मुझे रबर का स्टांप समझकर सीएम बनाया, उन्होंने सोचा जैसा वो कहेंगे मैं
वैसा ही करूंगा। मैंने वैसा 2 महीने किया, लेकिन जब लोगों ने मुझे नीतीश का रबर स्टांप कहना शुरू किया तो
मेरा स्वाभिमान जागा। मैंने अपनी मर्जी से जनता की भलाई के काम करने शुरू कर दिए।
मैं नीतीश से सोशल वर्क में आगे निकला तो कुछ लोगों को परेशानी होने लगी।