- Back to Home »
- Job / Education »
- बैंक मे नौकरी का सुनहरा मौका......वेतन 14,500 से 25,700 रुपये......
Posted by : achhiduniya
15 March 2015
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मार्च, 2015 है.....
विज्ञापित पदों के लिए भारतीय
नागरिकों से आवेदन पत्र मंगाए गए हैं। पदों की कुल संख्या 1200 है। इन पदों में
सामान्य वर्ग के 606 पद, अन्य पिछड़े वर्ग के 324 पद, अनुसूचित जाति के 180 पद व अनुसूचित
जनजाति के 90 पद शामिल हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा ने बड़ौदा मनिपाल स्कूल ऑफ बैंकिंग, बंगलूरू में एक
वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस कोर्स में प्रवेश के लिए
विज्ञप्ति जारी की है। कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने पर उम्मीदवारों को प्रोबेशनरी
ऑफिसर के पदों पर नियुक्त किया जाएगा।
इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता
न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक डिग्री निर्धारित की गई है। विज्ञापित
पदों के लिए आयु सीमा 20 से 28 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 17 मार्च, 2015 से की जायेगी।
अधिकतम उम्र सीमा में आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी। विज्ञापित
पदों (प्रोबेशनरी ऑफिसर) के लिए 14,500
से 25,700 रुपये वेतनमान निर्धारित किए गए हैं।
विज्ञापित पदों के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
किसी अन्य माध्यम से
किया गया आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा। विज्ञापित पदों के लिए सामान्य वर्ग के
उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये निर्धारित
किया गया है। आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा। ऑनलाइन
आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मार्च, 2015 है।
इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और
साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। इन पदों के लिए लिखित परीक्षा की तिथि 18 अप्रैल, 2015 (संभावित)
निर्धारित की गई है। ऑनलाइन आवेदन तथा अन्य आवश्यक जानकारी व निर्देश के लिए
उम्मीदवार www.bankofbaroda.co.in पर लॉग ऑन करें।[साभार]
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)