- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- मौज़ा ही मौज़ा .......खुशिया बाटोंगे खुशिया मिलेगी........
Posted by : achhiduniya
15 March 2015
गम जाओ भूल.......सदा रहो...कुल
@भारत मेरा देश है और सभी भारतीय मेरे
भाई-बहन हैं। इस पंक्ति का अनुसरण दो ही लोगों ने किया है। 1. राजीव गांधी 2.
सानिया मिर्जा
@ संता ने बंता को दी सलाह- एक बात हमेशा
याद रखना। दुनिया में कुछ मिले या न मिले, दो चीजें हक से
लेनी चाहिए। एक समोसे के साथ एक्स्ट्रा चटनी और दूसरा गोलगप्पे के बाद पानी।
@एक लड़का पार्क के एक कोने में अपनी
गर्लफ्रेंड के साथ बैठा हुआ था। एक बुजुर्ग उधर से गुजरे। कपल को देखकर वह बोले,बेटा , क्या यही हमारी संस्कृति है ? लड़का बोला ,जी नहीं, यह पड़ोस
के मोहल्ले की निष्ठा है।
.jpg)
@ हवाई अड्डे पर एक लड़का और लड़की
एक-दूसरे से सटे हुए बात कर रहे थे। लड़की के आंसू बह रहे थे।
कुछ देर बाद सिक्युरिटी चेक की अनाउंसमेंट
हुई। दोनों ने अलविदा कहा और लड़की अंदर चली गई।
एक औरत यह नजारा देख रही थी। वह भी उसी
प्लेन में जा रही थी।
उसने लड़की से पूछा: '
लगता है तुम्हारी नई-नई शादी हुई है , मायके
जा रही हो क्या ?' ' नहीं' जवाब मिला
, ' मैं पति के पास वापस जा रही हूं।
@एक महिला अपने वकील से बोली , ' मैं अपनी इस कटी उंगली के लिए दस लाख रुपए का दावा करना चाहती हूं।
'
' इस एक उंगली का इतना दावा क्यों
?' ' दरअसल , इसी उंगली पर तो मैं अपने पति को
नचाया करती थी। ' महिला ने जवाब दिया।
@ मोलू - क्या तुम पास हो गए गोलू- हां,
हमारी पूरी क्लास पास हो गई बस हमारी मैडम फेल हो गईं मोलू- कैसे?
गोलू-वो अभी भी उसी क्लास में पढ़ रही हैं।
@ संता अपनी शादी के दिन उदास बैठा था।
उसे देखकर बंता बोला, यार तुम इतने उदास क्यों हो?
संता बोला, अरे
यार लड़कीवालों ने कहा है कि बारात में कम लोग लाना, अब मैं
सोच रहा हूं कि पता नहीं पापा मुझे ले जाएंगे कि नहीं!
@पहला: मैंने एक बार किक मारी तो फुटबॉल
100 मीटर ऊपर चली गई।
दूसरा: मैंने एक बार किक मारी तो फुटबॉल
इतनी ऊपर चली गई कि कुछ देर तक दिखी ही नहीं।
तीसरा बोला: और मैने एक बार किक मारी तो
फुटबॉल गायब ही हो गई। तीन दिन बाद वापस गिरी तो उस पर एक चिट लगी थी। लिखा था:
दोबारा चांद पर फुटबॉल फेंकी तो हम वापस नहीं करेंगे।
@ एक बूढ़ा भिखारी एक महिला से बोला
, ' दो रुपए देती जा , तेरा और तेरे पति का साथ
सात जन्मों का हो !' ' तब तो मैं तुम्हें एक पैसा भी न दूं
,' महिला ने कहा।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)