- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- अद्रश्य [invisible] तरीके से मिलेगी बिजली......
Posted by : achhiduniya
16 March 2015
माइक्रोवेव्स,सूक्ष्म तरंगों का उपयोग करके.......
अब तक मिस्टर इंडिया की तरह गुम होकर काम करना एक
कल्पना हो सकती है। कुछ साल पहले लैंड लाइन फोन होने से किसी ने यह भी नही सोचा था
की बिना तार के भी फोन हो सकते है। लेकिन आज मोबाईल के रूप मे सबके सामने है। इसी प्रकार बिना
तार के आपके घर में बिजली पहुंचने लगे तो
आपको कैसा.....?लगेगा। इससे बिजली की चोरी को भी रोका जा सकता है। भविष्य में ये संभव हो सकता है।
ये करिश्मा कर दिखाया है जापान के
शोधकर्ताओं ने। यह खोज वैज्ञानिकों को अंतरिक्ष आधारित सौर ऊर्जा को हकीकत बनाने
के करीब ले गई है। जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी जाक्सा के अनुसार, शोधकर्ता 1.8 किलोवाट बिजली
सूक्ष्म तरंगों में परिवर्तित करने में सफल हुए। उन्होंने इसे सटीकता के साथ 55 मीटर दूर स्थित
रिसीवर तक भेज दिया। यह परीक्षण पिछले सप्ताह पश्चिमी जापान के ह्योगो प्रांत में
किया गया। इसमें सूक्ष्म तरंगों को सफलतापूर्वक बिजली में परिवर्तित किया गया।
उन्होंने बिना तार के ही बिजली निर्धारित लक्ष्य तक पहुंचा दी।
उन्होंने माइक्रोवेव्स,सूक्ष्म तरंगों का उपयोग करके बिजली
प्रेषित करने में सफलता हासिल की। जाक्सा के एक प्रवक्ता का कहना है कि दुनिया के इस
पहले परीक्षण में सूक्ष्म तरंगों को बिना तार के एक छोटे लक्ष्य तक पहुंचाया गया।
अगर इसे हकीकत में लागू किया गया तो उपग्रह आधारित सोलर पैनल मौसम से प्रभावित हुए
बिना रात-दिन काम कर सकते हैं।
माइक्रोवेव ट्रांसमिटिंग सोलर सेटेलाइट को धरती से
करीब 35 हजार किमी दूर स्थापित किया जा सकता
है।इस तकनीक पर आगे भी खोज
जारी है। भारत मे इस तकनीक को आने मे कुछ वक्त लग सकता है।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)