- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन...[मुक्केबाज] करेंगी न्रत्य.......
Posted by : achhiduniya
16 March 2015
प्रतिद्वंदी को धूल चटा चुकी एम सी मैरी कॉम........
अब तक आपने नच बलिए मे कलाकारों,कमेडियन्स और संगीतकारों को डांस करते देखा है लेकिन
अब अपने बाक्सिंग के दम पर प्रतिद्वंदी को धूल चटा चुकी एम सी मैरी कॉम के डांस देखने का भी मौका
मिल सकता है। मुक्केबाजी का जादू दिखा चुकीं मेरी कोम को उनके पति के साथ डांस
फ्लोर पर देखना वाकई दिलचस्प होगा।
नच बलिए 7 शुरु होने से पहले ही कंटेस्टेंट को लेकर तो कभी जज की कुर्सी को
लेकर काफी सुर्खिया बनी हुई हैं। निर्माताओं ने पांच बार वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन
रही एम सी मैरी कॉम और उनके पति ओनलेर से संपर्क किया है और उन्हें प्रतिभागी बनने
का ऑफर दिया है। रिऐलिटी शो नच बलिए के लिए मेरी कोम से संपर्क किया गया है।
उनसे
बात चल रही है। नच बलिए पहले कलाकारों और संगीतकारों से ही जुड़ा था। लेकिन सातवें
सत्र से इसमें अन्य क्षेत्रों के लोगों को भी लिया जा रहा है। जब मेरी कोम से एस एम एस के जरिए इस प्रस्ताव के बारे में पूछा गया
तो उन्होंने कहा, अभी तक इसकी सूचना उन्हें नहीं है। नच बलिए 7 स्टार प्लस पर ज्लद ही
प्रसारित होने वाला है।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)