- Back to Home »
- Property / Investment »
- बैकरब कैसे बना गूगल........?
Posted by : achhiduniya
09 March 2015
दुनिया में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की कुल संख्या 2.8 अरब..........
दो मित्रो की शुरू की गई कंपनी के संस्थापक द्वय लारी पेज और सर्गे
ब्रेन की मुलाकात विश्वविद्यालय में 1995 में हुई थी। बाद
में दोनों ने मिलकर [चार] 4 सितंबर 1998 को इसकी शुरुआत की। शुरू
में कंपनी का नाम बैकरब था। लेकिन बाद में नाम बदलकर गूगल हो गया। देश में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की तादाद 2014 में अमेरिकी इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या से ज्यादा हो जाएगी और 2018
तक देश में करीब 50 करोड़ लोग इंटरनेट का
उपयोग करने लगेंगे।
एक गैराज से शुरू होकर इस समय भारत सहित 40 वैश्विक स्थानों पर 70 कार्यालयों वाली इंटरनेट सर्च
इंजन कंपनी, गूगल को 16 साल पूरे हो
गए। इसके बाद यह इंटरनेट में सर्च का पर्यायवाची शब्द हो गया। कोई भी जी मेल को 50
भाषाओं में उपयोग कर सकता है।
गूगल ने कंपनी के अगले मोबाइल
आपरेटिंग सिस्टम का नाम एंड्रायड किटकैट रखा था। देश में इस वक्त इंटरनेट
उपयोगकर्ताओं की संख्या 20 करोड़ है। फिक्की लेडीज
ऑर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित 'डिजिटाइजिंग इंडिया' कि मौजूदा वृद्धि दर के मुताबिक भी 2018 तक 50
करोड़ भारतीय ऑनलाइन हो जाएंगे।
इस साल के आखिर तक इंटरनेट
उपयोगकर्ताओं की संख्या के मामले में भारत अमेरिका से बड़ा हो जाएगा। 2018 तक भारतीय इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या अमेरिका के मुकाबले दोगुनी हो
जाएगी। इस वक्त दुनिया में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की कुल संख्या 2.8 अरब है, जो 2020 तक बढ़कर पांच
अरब हो जाने का अनुमान है।