- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- गंजापन तजुर्बे की निशानी या शारीरिक कमजोरी .......?
Posted by : achhiduniya
08 March 2015
किसी अच्छे चिकित्सक [Doctor] से सलाह लेकर ही........
मित्रो प्रणाम........आपने अक्सर लोगो को यह कहते जरूर सुना होगा की
बाल ऐसे ही सफ़ेद नही हुए है या पके नही है यह तो अनुभव से हुए है।लेकिन जो बिचारे पूरी
तरह से गंजे हो जाते है उनके अनुभव के तो क्या.....? कहने।लोग यहा
तक भी कहते है की गंजे होना पैसे वालो की निशानी होती है।तो क्या....?अंबानी बंधु,लक्ष्मी मित्तल,टाटा,गौतम बिरला,राकेश रोशन अनुपम खेर इत्यादी ये मात्र संयोग हो सकता है।
आपको यह सोचकर घबराने की जरूरत नहीं कि आप गंजे हो गए तो क्या होगा,
क्योंकि वैज्ञानिकों ने स्टेम कोशिकाओं से बाल उगाने का एक नया तरीका
ढूंढ निकाला है। वैसे तो बाजार मे अनेक प्रकार के लिक्विड और पावडर मौजूद है जिनसे
बाल उगने की बड़ी- बड़ी कंपनिया दावा करती है वे कहा तक सत्य है यह तो कोई भुक्त भोगी
ही बता सकता है। अमेरिका के सैनफोर्ड-बर्नहम मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट में असोसिएट
प्रोफेसर एलेक्सी तर्सकिख ने कहा कि हमने मानव स्टेम कोशिकाओं से बाल उगाने का तरीका
ढूंढ निकाला है। यह तरीका वर्तमान में बाल उगाने के लिए अपनाए जा रहे तरीके से कहीं
बेहतर है।
वर्तमान तरीके में मौजूदा हेयर फॉलिकल को सिर पर एक जगह से दूसरी जगह प्रत्यारोपण
किया जाता है। उन्होंने कहा कि स्टेम कोशिकाओं से बाल उगाने का फायदा यह है कि इससे
अनगिनत संख्या में बाल उगाए जा सकते हैं, जबकि हेयर फॉलिकल के
तरीके में ऐसा नहीं है। पहले तरीके में बाल उगाने की संख्या सीमित होती है।
मतलब सिर
पर मौजूद जितने हेयर फॉलिकल होंगे, उन्हीं का एक जगह से दूसरी
जगह स्थानांतरण किया जाता है। स्टेम कोशिका ऐसी कोशिकाएं होती हैं, जिनमें शरीर के किसी भी अंग के कोशिका के रूप में विकसित होने की क्षमता होती
है।
इसके साथ ही ये अन्य किसी भी प्रकार की कोशिकाओं में बदल सकती हैं।
अगर आप अपने
गंजेपन से परेशान है तो किसी अच्छे चिकित्सक [Doctor] से सलाह
लेकर ही इलाज कराए और उनके मार्ग दर्शन का लाभ प्राप्त करे।