- Back to Home »
- Crime / Sex »
- क्यो....? चरमसुख (ऑर्गेज्म),पूर्ण संतुष्टी सुख का नाटक करती औरते........
Posted by : achhiduniya
14 March 2015
उनके पार्टनर नाराज न हो जाएं.......
सेक्स को वैवाहिक जीवन का आधार माना जाता है,लेकिन यह भी सत्य की केवल पुरुष ही नही महिलाओ को भी सेक्स मे संतुष्टी जरूरी
होती है। आईए इस संबंध मे हाल मे हुए कुछ शोधो की जानकारी ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी
ऑफ लंकनशायर में हुए एक शोध में पाया गया कि 80
फीसद महिलाएं चरमोत्कर्ष का अभिनय करती हैं। असल में वह सहवास के दौरान चरमोत्कर्ष
तक पहुंच ही नहीं पाती हैं।
वहीं कोलंबिया विश्वविद्यालय में हुए दूसरे शोध के
मुताबिक महिलाएं चरमोत्कर्ष का अभिनय इसलिए करती हैं जिससे कि उनके पार्टनर
नाराज न हो जाएं। अमेरिका के जरनल आर्काइव ऑफ सेक्सुअल बिहेवियर में
प्रकाशित इस शोध में बताया गया है कि लगभग 54
फीसद महिलाएं उत्तेजना के लिए जिम्मेदार होती हैं। वहीं पेंसिलेवेनिया विश्विद्यालय
में पिछले महीने हुए शोध के मुताबिक महिलाएं उन्हीं पुरुषों के साथ चरमोत्कर्ष
पाती हैं, जो हैंडसम होते हैं और मस्क्युलर
होते हैं।
असल
जिंदगी में 75 फीसद
पुरुष 3 मिनट
से ज्यादा नहीं टिक पाते हैं। शायद यही कारण है कि 71 फीसद महिलाएं चरमोत्कर्ष
(ऑर्गेज्म) तक नहीं पहुंच पाती हैं। पॉर्न देखने वाले लोग असल जिंदगी में महसूस
करते हैं कि उनकी सेक्स लाइफ उस फिल्म में दिखाए गए दृश्यों के मुताबिक नहीं
है। एक प्रतिष्ठित भारतीय पत्रिका
में प्रकाशित स्टोरी में बताया गया है कि भारतीय महिलाओं में भी चरमोत्कर्ष तक
न पहुंच पाने की समस्या है।
मुंबई में हुई एक फिल्मी पार्टी में हुई कई महिलाओं से बातचीत
के आधार पर बताया गया है कि इसके लिए अकेले पुरुष जिम्मदार नहीं हैं। महिलाएं चरमोत्कर्ष पर तब
पहुंचती हैं, जब वह स्वयं
से सेक्स कर रही होती हैं और इस दौरान उनका कोई पार्टनर नहीं होता है।
इतना ही नहीं, ज्यादातर महिलाएं सेक्स के
दौरान चरमोत्कर्ष पर पहुंचने का अभिनय भी करती हैं। इस स्टोरी में जितनी महिलाओं
से बात की गई, उनमें से
ज्यादातर का मानना था कि उनका पहला चरमोत्कर्ष किसी से सहवास के दौरान नहीं, बल्कि खुद के प्रयासों के चलते
हुआ।
इस संबंध मे सेक्सोलाजिस्ट डाक्टर की सलाह लेकर अपने जीवन मे सेक्स
का मजा लेकर खुद को और अपने पार्टनर को पूर्ण सुख देकर जीवन को सुखमय बनाए।

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)