- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- नाक [Nose] सिर्फ सांस लेने या कुछ और काम के लिए भी......?
Posted by : achhiduniya
15 March 2015
गिनीज़ बुक के लिए
कुछ भी करेगा.........
आदमी मे कर
गुजरने का जस्बा हो तो हिमालय की चोटी भी उसके हौसले के आगे बौनी होती है। इस
प्रकार आए दिन नितनऐ कीर्तिमान बनाने के लिए इंसान क्या कुछ नही करता। कुछ अलग करने का हौसला हो तो इंसान
के लिए
कुछ भी करना नामुमकिन
नहीं होता और यह बात सही साबित कर दिखाई है.
हैदराबाद के रहने वाले मोहम्मद खुर्शीद
हुसैन ने अजीबो-गरीब रिकॉर्ड बनाने और रातों-रात शोहरत पाने की ख्वाहिश में हुसैन
से कुछ ऐसा किया कि उनका यह कारनामा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया।लोग सांस
लेने के लिए नाक का इस्तेमाल करते है लेकिन खुर्शीद हुसैन अपनी नाक से टाइप
करते हैं और हाल ही में उन्होंने महज 47 सेकंड में 103 वर्ड टाइप करके वर्ल्ड रिकॉर्ड
बनाया है।
इसके पहले खुर्शीद ने अपनी अंगुलियों से 3.43 सेकंड में सारे अल्फाबेट लिखने
का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया अपने नाम कर चुके हैं। 2008 में 93 सेकंड में 103 शब्द टाइप करने का रिकॉर्ड भी
खुर्शीद के नाम दर्ज था, जिसे
उन्होंने खुद तोड़ दिया। खुर्शीद का कहना है कि वह रोजाना 6 घंटे तक अपनी नाक से टाइपिंग
करने की प्रेक्टिस करते है।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)