- Back to Home »
- Religion / Social »
- ये है असली हीरो.....जमीन पर स्पाइडर मैन.........
Posted by : achhiduniya
18 March 2015
मानवता की सेवा का देता
संदेश.........
बचपन मे देखे -पड़े कार्टूनो के पात्रो से कोई इतना
प्रभावित हो जाए की उसे असल जीवन का हिस्सा बना ले। कहते है इंसान अगर किसी की मदद
करना चाहे तो उसे कोई नही रोक सकता हाल ही मे इंग्लैंड
के बर्मिंगम में एक स्पाइडरमैन सड़क पर उतर आया है और लोगों की मदद कर रहा है।
वह
लोगों के लिए खाने के पैकेट खरीदता है और जरूरतमंदों में बांट देता है। यह
स्पाइडरमैन एक 20 साल का लड़का है जो दिन में बार में काम करता
है। लेकिन वह इससे अधिक पहचान उजागर नहीं करना चाहता। उसे कॉमिक बुक के स्टार काफी
पसंद हैं। उसने स्पाइडरमैन के रूप में ही ट्विटर और फेसबुक पर अपना पेज बनाया है
और गरीब लोगों के लिए सरकार की ओर से कुछ नहीं किए जाने का मुद्दा उठाया है।
यह
आदमी हफ्ते में दो दिन रात 9 से 12
बजे के बीच बर्मिंगम की सड़कों पर स्पाइडरमैन बनकर आता है।
वह कहता है कि पिछले तीन-चार साल से उसने बिना घर की जिंदगी गुजार रहे लोगों के
साथ काम किया है और उनके चेहरे पर मुस्कान लाकर काफी खुशी होती है।
वही
मानव जाती के लिए एक प्रेरणा भी देता है और लोगो को एक दूसरे की मदद के लिए
उत्साहित करता है।