- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- इंसान से ज्यादा वफादार कुत्ता..... कटु लेकिन सत्य......
Posted by : achhiduniya
20 March 2015
चौकीदार से ज्यादा वफादार कुत्ते......
मित्रो
प्रणाम ......आज के दौर मे इंसान इतना गिरता जा रहा है कि उसे अपने अस्तित्व के लिए
ही संघर्ष करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। लोग आज अपने घर के बाहर एक चौकीदार कि जगह
कुत्ते को पालते है वो इसलिए कि जब दिन भर कि भाग दौड़ से जब वह अपने घर आए और रात को
चैन से सो सके ताकि उनके घर की और सामान की चोरो से रखवाली हो सके।
आज की ये हकीकत
है कोई भी चौकीदार को रखने से ज्यादा जानवरो जैसे कुत्ते को रखना पसंद करते है,क्योकि अक्सर कई घटनाओ मे चौकीदार
ही आखरी मे दोषी पाए जाते है। घर के सारे भेद वे जानते है। आए दिन किसी कारण बे कारण
छुट्टी लेना या काम मे कामचोरी करना।
आपने कई फिल्मों मे जानवरो की वफादारी की कहानिया
देखी और सुनी होगी कि कैसे कुत्ते अपने मालिक के वफादार होते है।जो अपनी जान पर खेल
कर चोर को पकड़ते है।फिल्म@हाथी मेरे साथी.......[चल यार धक्का
मार:-राजेश खन्ना] @तेरी मेहरबानिया....:-जैकी
श्राफ,@इंटरटेनमेंट:-अक्षय कुमार। चलिए मान लेते है ये सारी फिल्मे
थी और इनमे उन जानवरो को विशेष तैयारी कराई जाती है,
लेकिन आप इस सत्य को भी झुठला नही
सकते आज हर शहर चाहे देश हो या विदेश पुलिस विभाग मे भी अनेक प्रजाती के कुत्तो को
पाला जाता है क्योकि इनमे सूंघने और अपने मालिक के प्रती वफादारी कूट –कूट के भरी होती
है।
हाल ही कि एक घटना IAS DK Ravi का पालतू कुत्ता भी उनके पार्थिव शरीर
के पास रो रहा था। वफादारी आज भी इसी जानवर के हिस्से में है, इंसान दगाबाजी में
व्यस्त है।
दो कौड़ी के नेता की खांसी पर डिबेट करने वाली दलाल मीडिया एक ईमानदार
आईएस अफसर कि हत्या पर मौन बैठी है,जो बहुत ही शर्मिंदगी की बात है और मिडिया यह साबित करती है कि वह सिर्फ पैसो के लिए
टीवी पर बाई वाली नाच नाचती है। सनी लियोन कि ब्रा तक ढूँढ लेनी वाली मीडिया को एक
ईमानदार आईएस अफसर की मौत पर सांप सूंघ गया है क्यो...? उसकी मौत पर किसी नेता का बयान तक
नहीं आया। एक नेता जिसने ९५० करोड़ का घोटाला किया वो बेवकूफ जेड प्लस सिक्यूरिटी
में घूमता है।
एक नेता जिसकी सेक्स सी डी के बारे में पूरी दुनिया जानती है वो दो
कौड़ी का नेता फुल सिक्यूरिटी के साथ घूमता है। एक ईमानदार आईएस अफसर जिसने
करोड़ो के अवैध खनन का पर्दाफाश किया,उसे फुल पुलिस प्रोटेक्शन तक नहीं दी
गयी। IAS DK Ravi को ईमानदारी और साहस के लिए जाना जाता था।उन्होंने माफियाओं पर और
टैक्स फ्रॉड करने वालों का खुलासा किया था। डी.के.रवि ने रियल एस्टेट माफिया के
खिलाफ लड़ाई लड़ी थी।साथ ही उन्होंने कई टैक्स घोटालों का भी खुलासा किया था। उनकी
रहस्सायमय परिस्थतियों में मौत हो गई थी।
सूत्रों के मुताबिक वह हाल ही में एक
बड़े स्कैम का खुलासा करने वाले थे। वहीं रवि के दोस्तों का दावा है कि उन पर कई
तरह से दबाव बनाए जा रहे थे और उन्हें धमकियां मिल रही थीं। ताबूत में रखे रवि के
शव को देख उनकी पत्नी कुसुम बिलख पड़ीं। वहीं पास बैठे उनके उदास कुत्ते ने भी
दोनों पैर ताबूत के ऊपर रख दिए। ऐसे बेजुबान जानवरों में भी
संवेदना होती है,जो अपने
मालिक और घर के सदस्यो को अच्छी तरह पहचानते है। भगवान् श्री DkRavi
जी की आत्मा को शांति दे। मित्र श्री Ghanshyam
Sorathiya+ Devendar Singh+
Budharm Bishnoi विचार विमर्श दवारा
प्राप्त।
आपका मित्र श्री अनिल भवानी।