- Back to Home »
- Politics »
- “आप” तो ऐसे न थे............
Posted by : achhiduniya
06 March 2015
आम
आदमी पार्टी के कलह का घूआ.......
पार्टी के बड़े नेता
मयंक गांधी ने बगावत करते हुए सीधे पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल पर उंगली उठाई
है। मयंक ने अपने ब्लॉग में लिखा है, 'प्यारे कार्यकर्ताओ, मैं इस बाते के लिए
माफी चाहता हूं कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जो कुछ भी हुआ उसके बारे में बाहर
नहीं बोलने के आदेश को तोड़ रहा हूं। वैसे, मैं पार्टी का अनुशासित
सिपाही हूं।
अरविंद कहते थे कि जब वे लोग 2011 में लोकपाल को लेकर
जॉइंट ड्राफ्ट कमिटी में काम कर रहे थे तो कपिल सिब्बल उनसे कहा करते थे कि बाहरी
दुनिया को कुछ न बताएं। इसके जवाब में अरविंद कहा करते थे कि राष्ट्र को कार्यवाही
के बारे में बताना उनकी प्राथमिक ड्यूटी है क्योंकि वह नेता नहीं लोगों के
प्रतिनिधि हैं।'
अपने ब्लॉग पर लिखा है कि वह जानते हैं कि इस खुलासे से उन्हें भी इसके नतीजे
भुगतना पड़ेगा। मयंक के ब्लॉग पर टिप्पणी करते हुए योगेंद्र यादव ने कहा कि अंतत:
सत्य सामने आ ही जाता है। मयंक खुद महाराष्ट्र से पार्टी के बड़े नेता हैं और
राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं।
उनका कहना है कि केजरीवाल ने कहा है कि
योगेंद्र और प्रशांत के पीएसी में रहते हुए वह काम नहीं कर पाएंगे। मयंक लिखते हैं, 'दिल्ली चुनाव अभियान के
दौरान प्रशांत भूषण ने उम्मीदवारों के चुनाव को लेकर कई बार पार्टी के खिलाफ प्रेस
कॉन्फ्रेंस करके धमकी दी थी। हमारे बीच से कुछ लोग मामले को चुनाव तक टालने में
सफल रहे। यह आरोप लगाया गया कि योगेंद्र यादव अरविंद के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं
और कुछ सबूत पेश किए गए। अरविंद के प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव से गंभीर मतभेद
थे और आपसी विश्वास की भी कमी थी।