- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- प्राकर्तिक चीजों का करे उपयोग....सदा रहे नियोग+निरोग ....
Posted by : achhiduniya
20 March 2015
जीवन के साथ जेब भी सेहतमंद......
जीवनयापन मे संसाधन की आवश्कता
किसे नही होती लेकिन उनके बिना जैसे जीवन की गाड़ी रुक जाती है लेकिन इस संसाधनो के
कारण शरीर को नुकसान होने लगे तो क्या....?फायदा।
प्रकर्ती ने हमे ऐसे ही कई नायाब तोहफे दिये है जो हमारे शरीर को लाभ ही नही जेब
को भी सुरक्षित रखते है। आपके मुंह की गंध और दांतों का पीलापन खतम
होने का नाम नहीं ले रहे हैं, तो प्राकृतिक
टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें।
प्राकृतिक टूथपेस्ट असरदार और बहुत
ही सस्ते होते हैं। बाजारू टूथपेस्ट में कई रसायन होते हैं जो कि न केवल दांतों के लिये ही बल्कि हमारे पूरे स्वास्थ्य
के लिये हानिकारक माने जाते हैं। अगर आप अपने दांतों को चमकदार बनाना चाहते हैं तो
आज से ही अपने किचन में रखे इन प्राकृतिक खाद्य पदार्थों का प्रयोग करना शुरु कर
दें। आइये जानते हैं टूथपेस्ट की जगह पर कौन से प्राकृतिक विकल्प मौजूद हैं। भारत में आपको नीम, नीलगिरी या फिर
अमरूद के दातून आराम से उपलब्ध हो सकते हैं।
इनमें प्राकृतिक तेल होता है जो
दांतों और मसूढ़ों की लेयर को सावधानी पूर्वक साफ करता है।अपने ब्रश पर डायरेक्ट सेंधा नमक
डाल कर हल्का सा पानी मिला कर ब्रश करें या फिर इसे माउथ वॉश बना कर भी प्रयोग कर
सकते हैं। इससे मुंह की बदबू दूर होती है। इससे दांतों की कैविटी दूर होती है।
बेकिंग सोडा यह दांतों में एसिड को कम करता है, दाग साफ कर के बैक्टीरिया को
मारता है। इसे माउथवॉश के रूप में प्रयोग करने के लिये बेकिंग सोडा, नमक, फिटकरी और सिरका मिला कर प्रयोग
करें। टूथपेस्ट बनाने के लिये दो भाग बेकिंग सोडा में एक भाग नमक मिला का प्रयोग
करें।
पुदीने का तेल, लौंग का तेल, दालचीनी का तेल, टी ट्री ऑइल आवश्यक तेलों में से
कुछ हैं, जिसमें
एंटीबैक्टीरियल और एंटीमाइक्रोबैक्टीरियल एजेंट होते हैं। यह प्राकृतिक रूप से
दांतों की सफाई करने के लिये प्रयोग किये जा सकते हैं। हल्दी, एलो वेरा, फिटकरी पावडर और विटामिन ई को
मिला कर प्रयोग करने से मसूड़ो के दर्द और सूजन से राहत मिलती है।
दांतों को केवल पानी से ब्रश करने
पर दांत में फसे खाद्य पदार्थों के रेशे आदि आराम से निकल जाएंगे, जिससे आपके दांतों को कभी हानि
नहीं पहुंचेगी। नारियल के तेल का प्रयोग दांतों की सफाई के लिये प्रयोग कर सकते
हैं। ऐसा करने के लिये मुंह में नारियल का तेल भर लें और कुछ मिनटों के बाद उसे
कुल्ला कर के निकाल दें। ऐसा करने के बाद दांतों को सूखे ब्रश से साफ कर लें।मुंह मे
ताजगी आ जाएगी।