Posted by : achhiduniya 12 April 2015

फोन या टैबलेट को सूरज की गर्मी से...


दिन प्रतिदिन नित नई तकनीक के चलते स्मार्टफोन स्लिम होते जा रहे हैं, जिसके 

चलते बैटरी भी पतली होती जा रही हैं। ऐसे में बैटरी के अंदर पॉजीटिव और निगेटिव 

प्लेट के लिए पर्याप्त जगह नहीं होती। ऐसे में ये दो प्लेट्स कई बार समस्या का 

कारण बन जाती हैं और ब्लास्ट हो जाता है। बैटरी बनाने वाली कंपनियां सही 

गाइडलाइन को फॉलो करें तो वो सुरक्षित बैटरी का उत्पादन कर सकती हैं। 

कई कंपनियां तो पैसे बचाने के चलते बैटरी में ओवरहीट डिस्कनेक्ट सर्किट फ्यूज भी 

नहीं डालती। मोबाइल बैटरी फटने से हादसा होने की बात अब आम हो चुकी है। 

हालांकिइसके बाद भी मोबाइल इस्तेमाल करने वाले यूजर्स सावधानी से काम नहीं 

लेते हैं। बात करने के दौरान, चार्जिंग के दौरान सबसे ज्यादा मोबाइल की बैटरी फटती 

है। 


कुछ समय पहले की घटना हांगकांग में एक व्यक्ति के घर में उस वक्त आग 

गईजब वो अपने सैमसंग गैलेक्सी एस 4 में गेम खेल रहा था। आग लगने से उसने 

घबराकर मोबाइल फेंक दिया, फोन सोफे पर गिरा और उसमें आग लग गई सोफे से 

आग परदों में लग गई। उसके बाद आग धीरे-धीरे पूरे घर में फैल गई। आग लगने 

के बाद वो अपनी बीवी और अपने पालतू जानवर को लेकर घर के बाहर आ गया

लेकिन इस आग में उसका पूरा घर जलकर राख हो गया। इस्तेमाल करने वाले हर 

यूजर्स को सावधानी से काम लेना चाहिए। किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे 

स्मार्टफोन, टैबलेट में जो बैटरी इस्तेमाल की जाती है, वो कई बार डिवाइस के 

डिजाइन के कारण भी ब्लास्ट का कारण बन जाती है। यानी, ब्लास्ट होता है तो 

इसका सारा दोष बैटरी को नहीं दिया जा सकता। इनमें भी कई मौके पर सिर्फ वो 

बैटरी ब्लास्ट होती हैं तो ऑरिजनल नहीं हैं या फिर उनका चार्जर ऑरिजनल नहीं है। 

बैटरी या चार्जर में से कोई भी एक ऑरिजनल नहीं हुआ तो ब्लास्ट की संभावना बढ़ 

जाती है। लिथियम बैटरी में एक छोटी सी समस्या है जिसे 'थर्मल रनवे' कहा जाता है। 
जिसके चलते गर्मी में ये ज्यादा गर्म होती है और होती चली जाती है। इनसे बचने के 

आप उपाय करके दुर्घटना को ताल सकते है। @यूजर्स सोते समय मोबाइल को अपने 

पास नहीं रखें। वो उसे दूर किसी टेबल पर रखें। @मोबाइल चार्ज पर लगाएं तो ‍ना 

तो कॉल रिसीव करें और ना कॉल लगाएं। @बैटरी को पूरा चार्ज नहीं करें, 10 प्रतिशत 

की गुंजाइश हमेशा रखें।@कुछ लोग रात से लेकर सुबह तक बैटरी चार्ज करते हैं, ये 

मोबाइल फटने का बड़ा कारण हो सकता है। @जिस कंपनी का मोबाइल है, उसी 

कंपनी के चार्जर का प्रयोग करें। नकली चार्जर का इस्तेमाल तो बिल्कुल नहीं 

करें।@जिस कंपनी का मोबाइल हो, उसी कंपनी की बैटरी का प्रयोग करें। सस्ती या 


लोकल बैटरी खतरनाक होती है।@मोबाइल को चार्जिंग के वक्त गर्म जगह पर नहीं 

रखें। ऐसे में वो ओवर हीटिंग की वजह से फट सकता है।@अगर डिवाइस को रखना 

हो लंबे समय तक बंद: अगर आप अपने डिवाइस को लंबे समय तक बंद रखने जा 

रहे हों तो यह देख लें कि डिवाइस की बैटरी 50 प्रतिशत तक चार्ज है या नहीं। फिर 

डिवाइस को 32 डिग्री सेल्सियस के नीचे ठंडे तापमान वाली जगह पर रख दें। 



इस तरह डिवाइस 6 महीने तक चार्ज रह सकता है। @अल्ट्रा फास्ट चार्जर की मदद 

से हम डिवाइस को तेजी से चार्ज कर सकते हैं, लेकिन यह बैटरी की उम्र कम कर 

देता है। इसलिए रेगुलर चार्जर ही इस्तेमाल करें। अल्ट्रा फास्ट चार्जर और पोर्टेबल 

चार्जर के इस्तेमाल से बैटरी का टॉकटाइम और स्टैंडबाय टाइम भी घटता है। @ हमें 

डिवाइस की बैटरी को 40 से 80 प्रतिशत के बीच में रखना होता है। मतलब डिस्चार्ज 


बैटरी को पहले 40 प्रतिशत तक चार्ज कर लें और उसके बाद चार्जिंग बंद कर उसे 

थोड़ी देर बाद फिर 80 प्रतिशत तक चार्ज करें। @फोन के फुल चार्ज होने के बाद 

उसके चार्जर को निकाल दें, उसे अधिक देर तक चार्ज में नहीं लगाए रखें। ओवर 

चार्जिंग फोन की बैटरी के लिए हानिकारक है कई फोन निर्माता कंपनियों ने एक 



सीमा तय कर रखी है कि उससे अधिक चार्ज करने पर बैटरी लाइफ प्रभावित होती है। 
@सस्ते चार्जर फोन की बैटरी को खराब कर सकते हैं साथ ही आपको भी नुकसान 

पहुंचा सकते हैं। आपने कई बार अचानक बैटरी के विस्फोट होने की खबरें सुनी होंगी। 
इस तरह की घटनाओं का कारण नकली चार्जर भी है। अगर आप 0 डिग्री सेल्सियस 

से नीचे या 35 डिग्री सेल्सियस के ऊपर के तापमान पर रहते हैं तो फोन की बैटरी 

बहुत तेजी से खत्म होने लगती है। इसके अलावा, तेज गर्मी का असर भी डिवाइस 

पर पड़ता है। इससे डिवाइस गर्म हो जाता है और बैटरी की प्रोडक्टिविटी भी कुछ 

कम होने लगती है। इसलिए अपने फोन या टैबलेट को सूरज की गर्मी से दूर रखें।

जनहित मे जनकारी [ ITI मित्र तरुणेश्वर जी के ई-मेल द्वारा ] 

Leave a Reply

Subscribe to Posts | Subscribe to Comments

Translate

Business Advertise T.B

Commercial Adv T.B.

Today's IMP News Headline’s {सुर्खियां }

@ 29 जनवरी को आर्थिक सर्वे, 1 फरवरी को बजट पेश होगा, रिजिजू ने विपक्ष से सहयोग की अपील की।@ गोवा से मेरा गहरा नाता है, मैं ओवरसीज इंडियन सिटीजन हूं-यूरोपीय संघ के अध्यक्ष।@ दिल्लीय में सवर्ण सेना के लोग UGC आफिस में घुसे, यूपी में यूनिवर्सिटी से लेकर श्मशान घाट तक विरोध प्रदर्शन।@ भारत के ऊर्जा क्षेत्र में 500 अरब अमेरिकी डॉलर के निवेश के अवसर,ऊर्जा सप्ताशह 2026 में बोले PM मोदी।@ यूजीसी के नियमों का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, जाति आधारित भेदभाव की परिभाषा को दी चुनौती।@ पटना NEET छात्रा मौत केस-नाबालिग निकली पीड़िता, POCSO एक्ट जोड़ने की तैयारी, जल्द होंगे कई खुलासे।@ ओडिशा में बिजली के करंट से हाथी की हो गई थी मौत, कार्रवाई से बचने के लिए अधिकारी ने 32 टुकड़ों में शव को काट दफना दिया।@ संख्या कम, दावेदारी ज्यादा- बीएमसी में पार्टी ऑफिस को लेकर घमासान, BJP शिंदे सेना भी बड़े स्पेस पर अड़े।@ विजय की फिल्म जना नायकन को बड़ा झटका, हाई कोर्ट ने सर्टिफिकेट संबंधी आदेश किया रद्द।@ ऑस्ट्रेलिया की राह पर गोवा, बच्चों के सोशल मीडिया अकाउंट पर लग सकती है रोक।@ भारत में प्रदूषण से हर साल 17 लाख लोग गंवाते हैं जान, दावोस में हार्वर्ड प्रोफेसर का बड़ा खुलासा।@ अश्लील CD कांड-CBI स्पेशल कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे पूर्व सीएम बघेल। @ ओशिवारा फायरिंग मामले में KRK को भेजा गया जेल, अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट का फैसला।

Social Adv C.B.

अन्य खबरों के लिए हमारे सहयोगी मीडिया संस्थान पर विजिट करें। https://aniltvnews.blogspot.com

Advertise Section C.B.

Important....Video

" लाड़की बहन नहीं सुरक्षित CM देवेंद्र फडनवीस मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के गृहराज्य में"

होनहार काबिल युवाओ के लिए {JOB Corner} नौकरी विभाग

जल्द ही नए रोजगार की संधि उपलब्ध होगी।

Business Adv M.B.

Common Advertise M.B.

Govt's green signal to CSR fund spending for 'Har Ghar Tiranga' campaign“दुनिया मे भारत की पहचान-आन-बान-शान-जान.....“तिरंगा” “गर्व करे भारतीय होने पर”

जीवन सवारें सुविचार

@ हम बहुत व्याकुल,गुस्सैल और आत्मकेंद्रित हो रहे हैं। दूसरों के प्रति सहयोग और जीवन के प्रति आस्था को मजबूत कीजिए। प्रेम,अनुराग और सहृदयता जीवन मूल्य हैं। इनको केवल शब्द समझने से बचना होगा। @जिस किसी चीज से जीवन में प्रेम छूटता जाता है, समय और स्नेह छूटता जाता है। वह बासी होती जाती है। हमारी जिंदगी में बासी होते रिश्ते इसकी गवाही दे रहे हैं। जिंदगी को प्रेम की धूप,थोड़ा इत्मिनान दीजिए।@ ऐसी आंखें जिनके सपने की सीमा सीमित होती है,वह अपने जीवन को विस्तार नहीं दे पातीं। अपने साथ थोड़ा दूसरों के लिए सोचना जिंदगी को सुकून,आनंद और सुख देता है।

Common Advertise B.B.

Common Advertise B.B

Flash Back Important News

Request Massage

मित्रो प्रणाम.....यदि आपके पास कोई लेख,प्रेरक कहानियॉ, सकारात्मक विचार,अद्भुत जानकारी या किसी व्यक्ति विशेष की खास उपलब्धि कि जानकारी है,जो आप हमसे और हमारे मित्रो के साथ सांझा करना चाहते हैं,तो क्रप्या उसे अपनी फोटो के साथ हिन्दी में हमे E-mail करें।हमारी Id:- achhiduniya@gmail.com जरूरत के मुताबिक उसमे कुछ परिवर्तन करने या सम्पूर्ण करने की जरूरत पड़ने पर त्रुटी मुक्त करके हम आपके नाम और फोटो के साथ हमारे अच्छी दुनिया न्यूज पोर्टल पर प्रकाशित करेंगे।

- Copyright © AchhiDuniya Online Electronic Media News Portal & E-Paper -KevoxTech- Powered by KevoxTech - Designed by AchhiDuniya -