- Back to Home »
- Motivation / Positivity »
- सुविचार वही जो बदले दे आपका जीवन...........
Posted by : achhiduniya
12 April 2015
@निंदा तो जिंदा लोगो की होती है
मुर्दों की तो प्रशंसा [तारीफ] ही होती
है।
@ जरुरत के मुताबिक जिंदगी जिओ - ख्वाहिशों के मुताबिक नहीं।
क्योंकि जरुरत तो
फकीरों की भी पूरी हो जाती है;
और ख्वाहिशें बादशाहों
की भी अधूरी रह जाती है।
@ मनुष्य सुबह से शाम तक काम करके उतना नहीं थकता;
जितना क्रोध और चिंता से एक क्षण में थक जाता है।
@ जिंदगी में दो चीज़ें हमेशा टूटने के लिए ही होती हैं:
"सांस और
साथ" सांस टूटने से तो
इंसान 1 ही बार मरता है;
पर किसी का साथ टूटने
से इंसान पल-पल मरता है।
@ जीवन का सबसे बड़ा अपराध -
किसी की आँख में आंसू आपकी वजह से होना। और
जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि -
किसी की आँख में आंसू आपके लिए होना।
@ दुनिया में कोई भी चीज़ अपने आपके लिए नहीं बनी है। जैसे:
दरिया - खुद अपना पानी नहीं पीता।
पेड़ - खुद अपना फल नहीं खाते।
सूरज - अपने लिए हररात नहीं देता।
फूल - अपनी खुशबु अपने लिए नहीं बिखेरते।
मालूम है क्यों?
@ मांगो तो अपने रब से मांगो;
जो दे तो रहमत और न दे तो किस्मत;
लेकिन दुनिया से हरगिज़ मत माँगना;
क्योंकि दे तो एहसान और न दे तो शर्मिंदगी।
@ कभी भी 'कामयाबी' को दिमाग और 'नकामी' को दिल में जगह
नहीं देनी चाहिए। क्योंकि…………..
कामयाबी दिमाग में घमंड और नकामी दिल में
मायूसी पैदा करती है।
@ कौन देता है उम्र भर का सहारा।
लोग तो जनाज़े में भी कंधे बदलते रहते हैं।
@ वक़्त अच्छा ज़रूर आता है;
मगर वक़्त पर ही आता है!
@ कागज अपनी किस्मत से उड़ता है;
लेकिन पतंग अपनी
काबिलियत से!
इसलिए किस्मत साथ दे या न दे
काबिलियत जरुर साथ देती है!
@ दो अक्षर का होता है लक
ढाई अक्षर का होता है
भाग्य
तीन अक्षर का होता है
नसीब
साढ़े तीन अक्षर की होती है किस्मत
पर ये चारों के चारों चार अक्षर, मेहनत से छोटे होते हैं!........
@ काम करो ऐसा कि पहचान बन जाये
हर कदम चलो ऐसे कि निशान बन जायें
यह जिंदगी तो सब काट लेते हैं
जिंदगी ऐसे जियो कि मिसाल बन जाये!
@ भगवान-खुदा उसकी मदद करते है
जो दूसरों की मदद के लिए तत्पर होते है।
Thanks for this post, check out this Suvichar in Hindi
ReplyDelete