- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- सुस्त हार्ड डिस्क को बनाए चुस्त और हाई स्पीड.........?
Posted by : achhiduniya
09 April 2015
स्लिमक्लीनर की मदद से आपके
कंप्यूटर......
जिस
प्रकार शरीर की साफ - सफाई जरूरी होती है उसी प्रकार उपयोग मे आने वाले उपकरणो की नियमीत
जाँच और उसके रखाव से उसकी गुणवंता सही बनी रहती है। आज के दौर मे कंप्यूटर,लैपटाप का उपयोग अधिक किया जाता है।
इन उपकरणो के प्रति सजगता भी उतनी ही जरूरी
हो जाती है जितना इसका उपयोग। एक फ्री एप स्लिमक्लीनर की मदद
से आपके कंप्यूटर की सफाई बड़ी आसानी से हो सकती है। इस सॉफ्टवेयर की खास बात यह
है कि जंक फाईल्स को डिलीट करता है और इसके साथ ही डुप्लीकेट फाईल्स को खोजकर आपको
बताता है।
इसमे आप स्कैन ऑन डिमांड रन भी करा सकते है। इस सॉफ्टवेयर को आप इस
वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। http://slimcleaner.com सॉफ्टवेयर को वेबसाइट से डाउनलोड करने
के पहले पूरी तरह जाँच कर ले। किसी भी वायरस से बचा जा सके।