- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ता लैंड लाईन फोन......?
Posted by : achhiduniya
17 April 2015
खुशखबर......पूरे 10 घंटे मुफ्त बात करने को मिलेगी........
एक समय जब देश मे ग्रामो फोन,टेलीफोन की धूम
थी वही समय
के साथ मोबाईल फोन की क्रांती ने जहॉ एक ओर लोगो को बहुत
ही सुविधाए और
सहूलते दी है। कोसो दूर बैठे दोस्तो,रिश्तेदारों से
मिन्टो
मे बात। वही रोज बीमार होते लैंड लाईन टेलीफोन ने लोगो
का सिरदर्द बड़ा दिया था।
जिसके चलते लैंड लाईन टेलीफोन

को लोग
बीते जमाने से जुड़कर देखने लगे है।लेकिन अब
लैंडलाइन इस्तेमाल करने वाले
उपभोक्ता पूरे देश में एक मई से
रात 9 बजे से लेकर सुबह सात बजे तक मुफ्त में कॉल कर सकेंगे।
उपभोक्ताओं को
पूरे 10 घंटे मुफ्त बात करने को मिलेगी।
बीएसएनएल की लैंडलाइन सर्विस पर
ग्राहकों की लगातार
कमी को देखते हुए कंपनी ने एक नया कदम उठाया गया है।
बीएसएनएल के कॉरपोरेट ऑफिस ने
आदेश जारी कर अपने
लैंडलाइन ग्राहकों को बड़ी सौगात दी है। बीएसएनएल
से
बीएसएनएल पर प्रदेश में कॉल करने पर करीब 80 पैसे प्रति
मिनट, बीएसएनएल से दूसरे नेटवर्क राज्यों में फोन करने पर
करीब एक रुपया कॉल दर ली जाती है। उपभोक्ता को यह मुफ्त
सेवा सभी नेटवर्क पर
मिलेगी।कंपनी को उम्मीद है कि इस नई
स्कीम को लाने से लोग उत्साहित होंगे और
ज्यादा से ज्यादा
लैंडलाइन फोन लगवाएंगे। बीएसएनएल की सर्विस का उपयोग वे
लोग कर रहे थे जिन्हें केवल इंटरनेट
की आवश्यकता है। ब्रॉडबैंड
के अलावा लोग लैंडलाइन कनेक्शन कटवा रहे थे।कंपनी का
मानना है कि लोग ज्यादातर अब मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर
रहे थे। इस वजह से उसने इस
स्कीम को शुरू किया है।