- Back to Home »
- National News »
- जल्द दौड़ सकती है......लंदन की डक बस पानी के अलावा सड़क पर भी........
Posted by : achhiduniya
16 April 2015
एक डक बस की कीमत तकरीबन एक करोड. रुपए......
यूरोप दौरे से लौटने के बाद केंद्रीय सड़क ,शिपिंग व ग्रामीण विकास
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि
वहां की तर्ज पर यहां भी डक बस चलाई जाएगी। चर्चा है कि ऐसे में डक
बस चलाना आर्थिक तौर पर व्यावहारिक नहीं होने की बात उजागर होने
के कारण ही जेएनपीटी और उसके बाद बेस्ट ने इसे लेकर उत्साह नहीं
दिखाया है. क्या....? है डक बस। लंदन में दुनिया भर से आने वाले
होती है। लंदन की डक बस पानी के अलावा सड़क पर भी चल सकती है।
गडकरी ने मुंबई के लंबे किनारे और सड़क यातायात पर भार कम करने के
लिए यहां भी डक बस चलाने का ऐलान किया था। दुनिया का कोई भी
वाहन भारत में चलाने के लिए ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ
इंडिया की मान्यता लेनी पड़ती है। इसी वजह से वाहन का मॉडल
के लिए हलचल तेज हुई। सरकारी स्तर पर चर्चा का मुख्य मुद्दा यह था कि
बस को रास्ते पर चलने वाली माना जाएया पानी पर अंत में इस बात पर
सहमति बनी कि अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) मेरीटाइम बोर्ड से लिया
जाएगा और डक बस का रजिस्ट्रेशन परिवहन आयुक्त द्वारा किया जाएगा।
एसोसिएशन ने भी डक बस को सड़क पर चलने वाले वाहन के तौर पर
स्वीकृति देने की तैयारी दिखाई। एक डक बस की कीमत तकरीबन एक
करोड. रुपए होती है। बस को पानी में उतारने के लिए विशेष किस्म का
रैम्प बनाना पड़ता है। इसके अलावा बस के रखरखाव पर भी बहुत
ज्यादा राशि खर्च होती है। इस वजह से डक बस का किराया भी ज्यादा
रहने की आशंका है।