- Back to Home »
- Crime / Sex »
- कंडोम वाला कॉल सेंटर..........
Posted by : achhiduniya
17 April 2015
रात्रि-प्रहर में काम
करने वाले युवक-युवतियां मानसिक दबाव की आड़ में.......
बेंगलुरू के कॉल सेंटर
हब के नाम से मशहूर एक प्रांत में सफाई कर्मचारियों की परेशानियां भी इन सुर्खियों
का हिस्सा बनी थी।
बेंगलुरू के इसी प्रांत में उस समय गर्भपात कराने वाली युवतियों की संख्या अचानक
बढ़ गई थी।
नोएडा, बेंगलुरू, हैदराबाद जैसे शहरों
में तेजी से बढ़ रहे कॉल सेंटर में काम करने वाले अधिकांश युवाओं ने काम के कारण
होने वाले मानसिक दबाव को दूर करने के लिये कुछ तरीके खोजे। ये तरीके सिगरेट के
धुएं का छल्ला बनाने से लेकर शराब और अन्य नशीले पदार्थों के सेवन से जुड़े थे।
अमेरिकी कार्यशैली को अंधाधुंध अपनाने वाले युवाओं ने अपना दबाव कम करने के लिये
एक और तरीका निकाला।
यह तरीका था आपसी सहमति के साथ शारीरिक संबंध स्थापित करने
का। रात्रि-प्रहर में काम करने वाले युवक-युवतियां मानसिक दबाव की आड़ में शारीरिक
संबंध स्थापित करते थे। इसके लिए कॉल सेंटर के शौचालय को महफ़ूज माना जाता था।
इसके अलावा नजदीकी पार्क या पार्किंग क्षेत्र भी महफ़ूज जगहों की सूची में शामिल
थे।
हालांकि, कॉल
सेंटर में काम करने वाले कर्मचारियों में सब ऐसे नहीं थे लेकिन अधिकांश युवा इस
पाश्चात्य कचड़े को ही आधुनिक जीवनशैली समझ बैठे थे। कॉल सेंटर के उदय के वर्षों
में हैदराबाद से निकलने वाले अख़बारों की सुर्खियों में उनके शौचालयों का जिक्र भी
होता था।
इस्तेमाल करने के बाद फेंके गये हजारों कंडोम के कारण शौचालयों के बाधित
हुए निकास मार्ग की खबरें उन दिनों प्रमुखता से छपती थी।
हैदराबाद के एक कॉल सेंटर
के कर्मी उस वक्त शर्मसार हो गए, जब शौचालय जाम होने पर उसे साफ
करने आये कर्मचारियों ने वहां से कई किलो कंडोम निकाला। इसके बाद ही उस शौचालय का
निकास मार्ग साफ हो सका।