- Back to Home »
- Politics »
- हरकत मंजूर नहीं..... गृहमंत्री राजनाथ सिंह
Posted by : achhiduniya
17 April 2015
पाकिस्तान
जिंदाबाद का नारा लगाये......
सीमा पर सुरक्षा बल दुश्मनों से देश की रक्षा करते है। आंतरिक सुरक्षा
की जिम्मेदारी पुलिस बल की होती है लेकिन कोई भी अलगववादी,आतंकवादी,नक्सलवादी अगर देश मे एकता-अखंडता को अपने भड़काऊ
भाषणो से हिंसा फैलाए तो उस पर लगाम लगाना अत्यंत आवश्यक हो जाता है इस को ध्यान मे
रखकर गृहमंत्री
राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सरजमीं पर कोई पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाये, यह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
गृहमंत्री ने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद को फोन कर उनसे
कानून तोड़ने वालों के खिलाफ तत्काल और कड़ी कार्रवाई करने को कहा। गृह मंत्री ने
सईद से कहा, ‘राष्ट्रीय
सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं हो सकता।
कट्टरपंथी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह
गिलानी की रैली में अलगाववादी नेता मसरत आलम द्वारा पाकिस्तान के समर्थन में
नारेबाजी करने और झंडे लहराये जाने के मामले पर इस मसले पर सीएम सईद ने भी कहा कि
ऐसी हरकत मंजूर नहीं और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।