- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- आओ गुलछर्रे उड़ाए.......
Posted by : achhiduniya
07 April 2015
हम दोनों को बाथरूम में बंद
कर दीजिए.........
@ टीचर स्टूडेंट सेः तुम्हारा नाम क्या है?
स्टूडेंटः निसार!
टीचरः बताओ तुम कैसे पैदा हुए?
निसारः जवानी जानेमन, हसीन दिलरुबा मिले जो दिल जवान, निसार हो गया.......
@ सुहागरात मनाने के लिए दो
दोस्तों ने एक होटल में कमरे लिए। दोनों दोस्त बाज़ार चले गए और जब वापस आये तब
लाइट चली गयी थी।
दोनों रूम में चले गए और एक दोस्त काम करने से पहले प्रार्थना करने
लगा। 15 मिनट के
बाद लाइट आयी तो उसने देखा कि दोस्त की बीवी नंगी लेटी है।
उसने कहा, "भाभी जी, अँधेरे के
कारण ग़लतफहमी से हुआ" और जाने लगा।
दोस्त की बीवी झट से बोली, "जाना है तो जाइये, मगर हमारे वाले को प्रार्थना करने
की आदत नहीं है.......
@ टीचर- पप्पू तुमने आज भी होम
वर्क नहीं किया
बोलो तुम्हें क्या सजा दूं
पप्पू- मैम वो बगल वाली लड़की ने भी नहीं किया है अपना होम वर्क
हम दोनों को बाथरूम में बंद कर दीजिए।
पप्पू- मैम वो बगल वाली लड़की ने भी नहीं किया है अपना होम वर्क
हम दोनों को बाथरूम में बंद कर दीजिए।
@ पत्नीःड्राईवर को नौकरी से निकाल
रही हूं,क्योंकि
आज मैं दूसरी बार मरते मरते बची हूं।
पतिः प्लीज़ डार्लिंग उसे और एक मौका तो दो उसका
निशाना बराबर लगेगा......
@ जजः हां तो तुम्हारी शिकायत है
की तुम्हारी पत्नी तुम्हारे ऊपर बर्तन फेंकती है ?
पतिः जी जजः कितने दिन से फेंकती है ?
पतिः सर शादी होने से ही फेंकते आ रही है?
जजः फिर तुमने पहले शिकायत क्यों नहीं की ?
पतिः क्योंकि कल पहली बार उसका निशाना बराबर
लगा है........![]() |
युही सदा हस्ते मुस्कुराते रहिए हां हां हां हां ............. |