- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- परफ़ेक्शनिस्ट को चाहिए परफेक्ट लड़की.....
Posted by : achhiduniya
08 April 2015
पी के जिसने समाज को झकझोर के रख.......
आमिर
मिस्टर परफ़ेक्शनिस्ट के नाम से जाने जाते है जिसका प्रमाण उन्होने अपनी बेहतर
फिल्मों के प्रदर्शन और अदाकारी के साथ दिया। उनकी फिल्मों मे लगान,तारे जमी पे,मंगल पांडे,गजनी
और हाल ही मे रिलीज हो चुकी पी के जिसने समाज को झकझोर के रख दिया।
अब आमिर खान
अपनी अगली फ़िल्म 'दंगल' की तैयारी में
लगे हुए हैं। वे फ़िल्म में एक पहलवान का किरदार निभा रहे हैं। फ़िल्म की कास्टिंग को आमिर ख़ान से लेकर फ़िल्म
के निर्देशक और निर्माता सभी काफ़ी गंभीरता से ले रहे हैं।
वे फ़िल्म से जुड़ी हर
चीज़ पर ख़ासा ध्यान दे रहे हैं। लेकिन अभी तक कास्टिंग तय नहीं हो पाई है। ऐसा
पहली बार होगा की आमिर ख़ान चार बेटियों के पिता का भी किरदार निभाएंगे।
हालांकि इन चार लड़कियों की तलाश अभी भी जारी है।
इस फ़िल्म के लिए एक भी लड़की फ़िल्म इंडस्ट्री से नहीं होगी। दरअसल फ़िल्म के लिए
साधारण लड़कियों की तलाश है जो कि परदे पर पहले कभी दिखाई ना दी हों।
इस
फ़िल्म के लिए आमिर खान ने 90 किलो तक वज़न भी बढ़ाया है। आमिर
मिस्टर परफ़ेक्शनिस्ट के नाम से जाने जाते है और जब तक उन्हें परफ़ेक्ट कास्ट नहीं
मिलेगी फ़िल्म की शूटिंग शुरू नहीं होगी।