- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- खोया हुआ डाटा रिकवर करना चाहते हैं तो…….?
Posted by : achhiduniya
26 April 2015
एंड्रायड फोन का
इस्तेमाल कर रहे हैं और आपके फोन से कोई जरूरी
डाटा और ऐसी फाइल डिलीट हो गई जो
काम की है तो उसे वापस लाया
जा सकता है। डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर की मदद से ये काम
आसान हो
सकता है। 7 डाटारिकवरी डॉट कॉम पर जाकर आप
रिकवरी सूट
सॉफ्टवेयर को कम्यूटर में डाउनलोड कर इंस्टाल कर सकते हैं। अपने
एंड्रायड फोन को कम्प्युटर के साथ जोड़कर सॉफ्टवेयर ओपन
कर स्कैन कर लें। फोन के
स्कैन होने पर खोए हुए डाटा का प्रिव्यू आ
जाएगा। अब आप जो डाटा रिकवर करना चाहते
हैं उसके बॉक्स के
सामने टिक मार्क लगा दें।इसके बाद सेव ऑप्शन पर ओके करके
क्लिक करें। खोया हुआ डाटा रिकवर हो जाएगा
सामने टिक मार्क लगा दें।इसके बाद सेव ऑप्शन पर ओके करके
क्लिक करें। खोया हुआ डाटा रिकवर हो जाएगा