- Back to Home »
- Property / Investment »
- सावधान भारत में चल रहे हैं जाली नोट ……..
Posted by : achhiduniya
26 April 2015
जाली नोट से व्यक्तिगत नुकसान होता है...... देश
की आर्थिक सुरक्षा...
एक अंग्रेजी अखबार
की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) देश में चल रहे जाली भारतीय
करंसी नोट (एफआईसीएन) की कुल मात्रा का पता लगाने के लिए भारतीय सांख्यिकी संस्थान
(आईएसआई) के साथ मिलकर प्रयास कर रही है। एजेंसियों के मुताबिक देश में 1500 करोड़ से लेकर 5000 करोड़ रुपये तक के जाली करंसी नोट चल रहे हैं।
ध्यान देने वाली बात है कि जाली नोट से जहां लोगों का
व्यक्तिगत नुकसान होता है वहीं इससे देश की आर्थिक सुरक्षा को भी खतरा पैदा होता
है और आतंकी गतिविधियों को फंड उपलब्ध कराने का एक रास्ता भी है। पाकिस्तान की शह
पर भारत में जाली करंसी का जो कारोबार चल रहा है सरकार उसे काबू करने में लगी हुई
है।
भारत में जो जाली नोट चल रहे हैं वह बहुत ही हाई क्वॉलिटी के होते हैं और किसी
स्वायत्र राय के पास ही इस प्रकार के पेपर स्याही या प्रिंटिंग प्रोसेस हासिल
करने की क्षमता होती है। भारत में चल रहे जाली करंसी नोट को लेकर विभिन्न
एजेंसियों के अलग-अलग आंकड़े हैं। सरकार ने आईएसआई के साथ मिलकर स्टडी करने के लिए
एनआईए को पिछले साल 3 नवंबर को नोडल एजेंसी बनाया था।