- Back to Home »
- National News »
- गायों की सेवा करने से कैदियों के व्यवहार में बदलाव आएगा… RSS
Posted by : achhiduniya
25 April 2015
फिनायल, ब्यूटी प्रॉडक्ट्स, मच्छर भगाने वाले
उत्पादों सहित 104 चीजों........
गायों को संरक्षण दिलाने के लिए [RSS] राष्ट्रीय स्वम सेवक संघ अगले कुछ महीनों में देशभर में
120 कामधेनु नगर बनाना चाहता है! ये कामधेनू नगर असल में गोशालाएं ही है जिनमें गायों के
रहने का पूर्ण इंतजाम होगा! साथ ही इन गायों से प्राप्त दूध आदि का संरक्षण भी किया जा सकेगा।
संघ ने वेस्ट बंगाल, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश में 100 से अधिक स्थान चिह्नित किए हैं।
अपराध मुक्त भारत के लिए जरूरी है कि हमारे बच्चे भारतीय गायों का ही दूध पियें क्योंकि इससे
वे सात्विक बनेंगे। जर्सी गायों और भैंस का दूध पीने से दिमाग में बुरे विचार आते हैं और लोग
अपराधी बन जाते हैं। संघ की इस साल बड़े आवासीय स्कूलों में 80 गोकुल गुरुकुल खोलने की
योजना भी है। बानकेड़ी और ग्वालियर में हमारे ऐसे स्कूल पहले से हैं।यह सब गायों की रक्षा से
जुड़े संघ के 18 सूत्री अजेंडा का हिस्सा है। इसके तहत गोधन पर आधारित खेती को बढ़ावा देने,
जेलों में गोशालाएं बनाने, स्कूली बच्चों को स्कॉलरशिप देने के लिए गायों के बारे में परीक्षा कराने,
गो विज्ञान के अध्ययन के लिए एक विश्वविद्यालय खोलने, हर राज्य में एक गाय अभयारण्य
खोलने और मंदिरों में हर सप्ताह गो कथा कराने की बातें हैं। राजस्थान में हाल में स्कूली बच्चों के
लिए गो ज्ञान परीक्षा हुई थी और हम ऐसा दूसरे राज्यों में भी करना चाहते हैं।जेलों में गोशालाओं
के बारे में लाल ने कहा, गायों की सेवा करने से कैदियों के व्यवहार में बदलाव आएगा। संघ ने
फिनायल, ब्यूटी प्रॉडक्ट्स, मच्छर भगाने वाले उत्पादों सहित 104 चीजों की लिस्ट बनाई है, जिसे
उससे जुड़े तमाम NGO ने तैयार किया है।
संघ की योजना ऐसा ट्रैक्टर बनाने की भी है, जिसे बैलों से खींचा जा सकेगा। इस तरह किसानों को
पशु आधारित खेती की व्यवस्था की ओर लौटाया जा सकेगा। [साभार]