- Back to Home »
- Crime / Sex »
- सेल्फी लेने और पोस्ट करने पर हो सकती है जेल........
Posted by : achhiduniya
16 April 2015
साइबर कानून के तहत ऐसे किसी भी कंटेट पर बैन लगा.........
आज कल लोगो मे सेल्फी का चलन इतना सिर चड़के बोल
रहा है की लोग अपनी ही जान नही दूसरों की भी जान जोखिम मे डालने के लिए उकसाते है।
जिससे उनमे एक जुनून होता है जो उन्हे लोगो से अलग दिखने के लिए प्रेरित करता है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण पूर्वी एशिया के देशों
में हाफ ब्रेस्ट सेल्फी लेने का चलन लगातार बढ़ा है। महिलाएं ऐसी तस्वीरें क्लिक
करने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर रही हैं, जिसके चलते साइबर क्राइम भी बढ़
रहा है। फेसबुक और वाट्सऐप के इस्तेमाल के साथ लोगों में सेल्फी का क्रेज भी
लगातार बढ़ रहा है और इसके साइड इफेक्ट भी सामने आने लगे हैं।
थाईलैंड की सरकार ने
सेल्फी का दीवानी महिलाओं को खास चेतावनी जारी करके सकते में डाल दिया है। सरकार की ओर से चेतावनी जारी करते हुए
महिलाओं को आगाह किया गया है कि वे ब्रेस्ट सेल्फी न क्लिक करें तो ही अच्छा होगा।
अगर किसी महिला ने ऐसी सेल्फी सोशल मीडिया पर पोस्ट की तो उसे पांच साल जेल की भी
सजा हो सकती है।
सरकार ने क्यों जारी की ये चेतावनी? डेली मेल के अनुसार, थाईलैंड में 2007 में बने साइबर कानून के तहत ऐसे
किसी भी कंटेट पर बैन लगा दिया जाएगा जो आम जनता के बीच भड़काऊ हो या देश की
सुरक्षा को लेकर उससे खतरा हो। साथ ही सार्वजनिक जगह पर अश्लीलता या नग्नता फैलाने
जैसी सामग्री को भी बैन किया जाएगा।
थाईलैंड सरकार के कल्चर मिनिस्टर ने कहा कि
आरोपियों को पांच साल जेल की सजा सुनाई जाएगी। हालांकि उन्होंने यह जाहिर नहीं
किया आरोपियों की पहचान कैसे होगी? क्योंकि जब भी लोग ऐसी सेल्फी
क्लिक करते हैं, इनमें
किसी का चेहरा नजर नहीं आता। इससे यह नहीं पता चल सकता तस्वीर किसकी है।
साथ ही
किसी एक की तस्वीर देखकर दूसरे लोगों को भी ऐसा करने की उत्सुकता होगी। फिल्मों, गानों और टेलिविजन प्रोगाम के
अलावा कई अन्य प्रदर्शनों की सेंसरशिप के चलते मंत्रालय लगातार आलोचना का शिकार
हुआ है।