- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- अब पसीना भी देगा खुशबू .......
Posted by : achhiduniya
06 April 2015
जल के
संपर्क में आने पर अपनी खुशबू
फैलाता.......
क्वींस
यूनिवर्सिटी, बेलफास्ट के शोधकर्ताओं ने ऐसे मॉलेक्यूल्स को अलग
करने में सफलता हासिल की है जो नमी के साथ सम्पर्क में आने पर खुशबू फैलाते हैं।
ब्रितानी वैज्ञानिकों ने एक खास तरीका इजाद किया है जिससे पसीना बढ़ने के साथ
परफ्यूम की सुगंध बढ़ने का दावा किया गया है।
शोधकर्ताओं का कहना है कि ये अपने
किस्म का पहला तरीका है जो इंसानी पसीने के जरिए असर दिखाता है। इस नए तरीके को
प्राकृतिक सुगंध और बिना गंध वाले खारे तरल पदार्थ को मिलाकर विकसित किया गया है
जो जल के संपर्क में आने पर अपनी खुशबू फैलाता है।
इस तरीके में पसीने की वजह से
आने वाली दुर्गंध को भी खत्म करने की क्षमता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि इस खोज
के व्यावसायिक इस्तेमाल की भी संभावनाएं हैं और वो प्रॉडक्ट तैयार करने के लिए एक
कंपनी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। इस शोध का परिणाम केमिकल कम्यूनिकेशंस जर्नल में प्रकाशित हुआ है।