- Back to Home »
- Crime / Sex »
- साधू – बाबा- मौल्वी भी नही बच पाए सेक्स से.......?
Posted by : achhiduniya
06 April 2015
.jpg)
आपने कई धारावाहिकों मे देखा होगा की किस तरह एक साधू की तपस्या को भंग करने के लिए मेनका और रंभा जैसी अति सुंदर स्त्रीयों को स्वर्ग से भेजा जाता था।
ताकि कोई भी मनुष्य,साधू,संत,बाबा,मौल्वी भक्ति या बंदगी करके रिद्धी -सिध्धीया न प्रात कर सके।
वे अपने सौंदर्य के मोह जाल मे फास कर उनकी साधना को विफल कर देती थी। वैवाहित जीवन का आधार होता है सेक्स दो शरीरो का आपस मे मिलन जिस प्रकार पेट की भूख को मिटाने के लिए
खाने की चीजों जैसे रोटी,चावल,डाल,पानी इत्यादी –इत्यादी सामग्रियों की आवश्क्ता होती है उसी प्रकार शरीर मे उत्पन्न होने वाली काम वासना की भूख को शांत करने के लिए सेक्स क्रिया यानी संभोग जैसी प्रक्रिया,स्थति से गुजरना पड़ता है। इसलिए
शादी जैसे पवित्र बंधन का निर्माण किया गया। जिससे की अनैतिक सेक्स क्रिया यानी संभोग जैसी कुप्रक्रिया से बचा जा सके। सेक्स के लिए भी एक निश्चित समय होता है। पति –पत्नी के बीच इसे रात्री के समय वंश की व्रधी के साथ अपनी उतेजना को शांत करने के लिए किया जाता है।
गर्मी के इस मौसम में सेक्स को इंजॉय कर पाना एक सपना जैसा ही लगता है, लेकिन ज़रूरत है थोड़ा जोश, जुनून को आजमाने की। देखिए कि गर्मी कैसे छू मंतर हो जाएगी और फिर सब कूल ही कूल नज़र आने लगेगा। सामने पड़े आइस क्यूब को सिर्फ बर्फ का एक टुकड़ा न समझें।
कभी-कभी यह छोड़ा सा बर्फ का टुकड़ा भी बड़ा काम कर जाता है। फ्रीज़र से एक आइस क्यूब निकालें और इसे फोरप्ले के लिए बेहतर हथियार ही समझें। जानना चाहेंगे, कैसे ? तो ज़रा अपनी इमैजिनेशन का उपयोग करें। इस आइस क्यूब को अपने मुंह से पकड़ें और फिर अपने साथी को किस करें। देखिए, यदि यह फॉर्मूला काम कर जाता है तो फिर हिट है।
वैसे सोने से पहले बेड पर खुद को
तौलिए में लपेटकर पहुंचने का कैसा आइडिया है ? ...और यदि यह बेड
वॉटर बेड हो, तो ध्यान रहे कि यह ठंडे पानी से भरा हो, क्योंकि कोल्ड ही फिर बन जाता है बेहद हॉट।
यदि गर्मी भरे दिन ने आपकी शाम को थकावट से
भर दिया हो, तो टेंशन लेने की ज़रूरत नहीं। आप दोनों
मिलकर सुबह ज़रा जल्दी उठने की कोशिश करें। सुबह की शुरुआत आइस कोल्ड कॉफी के साथ
करें, जिसके ऊपर वनिला फ्लेवर वाली आइसक्रीम हो, इसे भूख बढ़ाने वाला माना जाता है।...फिर
उस कॉफी को दोनों यदि एक ही कप में शेयर करें तो क्या बात है । .jpg)
इस प्रकार आप अपने जीवन को आनद से भर सकते है और आपका पार्टनर आपसे बेहद प्यार करने लगेगा।