- Back to Home »
- International News »
- बेटी दो……. 50 गायें, 70 भेड़ें, और 30 बकरियां लो........
Posted by : achhiduniya
27 May 2015
शादी मे लोग दहेज की
माँग करते है लेकिन केन्या का रहने वाला ये वकील
फेलिक्स किप्रोनो ओबामा की 16 साल
की बेटी का दीवाना है और उससे शादी करना चाहता है।
अनोखी बात ये है कि इस शख्स ने उनकी बेटी से शादी करने के बदले 50 गायें, 70 भेड़ें, और 30 बकरियां देने की बात की है। एक अखबार को दिए इंटरव्यू के दौरान फेलिक्स ने कहा कि में 2008 से मालिया को पसंद करता हूं। दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की बड़ी बेटी का हाथ मांगाने वाला एक वकील है।
