- Back to Home »
- Agriculture / Nature »
- बेहतर फसल उगाने के लिए....गौमूत्र में गोबर को.....
Posted by : achhiduniya
10 May 2015
उस
जगह को ठोस बना देना चाहिए या टाइल लगानी...........
महाराष्ट्र
सरकार जहा एक ओर गौ हत्या कानून पर सक्त है वही गायों के गोबर और गौ मूत्र पर लोगो
मे जागरूकता लाने और उनके प्रयोग के प्रति सकारात्म होते हुए उन्हे इसके इस्तेमाल
के लिए प्रेरित करने के उत्साहित और कार्यशील है। प्रदेश
के कृषिमंत्री एकनाथ खड़से ने रसायनों का इस्तेमाल करने कि बजाए किसानों को
गौमूत्र और गोबर से बनी खाद का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि अच्छी फसल पैदा हो।
महंगी
रसायन उक्त खाद खरीदने की बजाए किसानों को बेहतर फसल उगाने के लिए गौमूत्र का
इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही महाराष्ट्र
सरकार ने गौमूत्र और गोबर को खाद
के तौर पर इस्तेमाल करने पर
सब्सिडी मिलेगी। राज्य सरकार ने इसे लेकर घोषणा कर दी है।
किसानों
के बीच इसे बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार 35 प्रतिशत सब्सिडी देगी।
प्रक्रिया समझाते हुए मंत्री ने कहा कि किसानों को उस जगह को ठोस बना देना चाहिए
या टाइल लगानी चाहिए जहां पर वह गायों या भैंसों को रखते हैं।
ऎसा करने पर गौमूत्र
को पाइप के जरिए एक टैंक में रखा जा सके। गौमूत्र में गोबर को मिलाकर इसे छान
सकें। इस प्रक्रिया के बाद तैयार हुई खाद को ड्रिप सिस्टम के जरिए इस्तेमाल किया
जा सके। प्रदेश में प्रयोग के तौर पर शुरू किया गया यह प्रोजेक्ट कामयाब हो रहा
है।