- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- सावधान रहे अपने अच्छे-बुरे दोस्त फेसबुक से.........
Posted by : achhiduniya
10 May 2015
कही तनाव को दूर करने और कही तनाव
बड़ाने
मे माहिर.......
आज दुनिया भर में जोड़ों के बीच दूरी पैदा करने और उनको आपस मे जोड़ने-तोड़ने की सबसे बड़ी
वजह बन चुकी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक है। स्लेटर एंड गॉर्डोन नाम से कानूनी विशेषज्ञों की
टीम ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि अब से 6-7 साल पहले तलाक के मामलों मे फेसबुक जैसी
सोशल नेटवर्किंग साइटों का कोई जिक्र नही आता था, लेकिन अब तलाक के 60 फीसदी मामलों की वजह फेसबुक बन
रही है।
स्लेटर एंड गॉर्डोन के हेड एंड्रू न्यूवेरी ने कहा कि 5 साल पहले तक फेसबुक का जिक्र
बेहद कम होता था। लेकिन अब हमें लगने लगा है कि रिश्तों को तोड़ने में फेसबुक बड़ी
भूमिका निभा रहा है। रिसर्च पेपर के मुताबिक लगभग 50 फीसदी लोग अपने पार्टनर के
फेसबुक एकाउंट पर नजर रखते हैं। जिसका सीधा असर उनकी जिंदगी पर पड़ रहा है। एक
सर्वे के मुताबिक 58 फीसदी लोग अपने पार्टनर के लॉग-इन डिटेल्स की जानकारी रखते
हैं। ऐसा करने के पीछे उन्हें अपने पार्टनर की सोशल मीडिया पर बातचीत और अपने
संबंधों की हकीकत को समझना होता है।
एक यूरोपियन वेबसाइट की स्टडी में 25 फीसदी जोड़ों ने स्वीकार किया
है कि वो फेसबुक की वजह से सप्ताह में 1 बार जरूर गंभीर बहस में उलझते
हैं। वहीं 17 लोगों ने स्वीकारा कि उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में फेसबुक ने
हंगामा खड़ा कर दिया है और वे रोज अपने साथी से लड़ते हैं। स्लेटर एंड गॉर्डोन के
हेड एंड्रू न्यूवेरी ने कहा कि अब तलाक के मामलों में फेसबुक के पोस्ट, तस्वीरों और नोट्स को अपने साथी
के खिलाफ सबूतों के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। जो चिंताजनक स्थिति है।