- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- मोबाईल नंबर या पासवर्ड रखना हो याद तो......?
Posted by : achhiduniya
09 May 2015
अक्सर लोगो की शिकायत होती है की वे
किसी का भी मोबाईल नंबर
याद नही रख पाते और रखे भी क्यू...?आज कल तो बेहतर किस्म के
गैजेट मार्केट मे उपलब्ध है जिससे की काफी आसानी
होती है। मोबाईल
मे भी नंबर सेव करने की सुविधा होती है। लेकिन अगर आप को तत्काल
कोई
नंबर चाहिए और उस वक्त आपके पास ना तो मोबाईल है और ना
ही बेहतर किस्म का गैजेट तब
क्या होगा.....? आइए जाने लंबे नंबरों को
एक बार में पूरा
याद करने के बजाय टुकड़ों में याद करें। जैसे कि
5846903421 को एक बार में याद
करने के बजाय 584-6903-421
तीन हिस्सों में तोड़कर याद करें। इससे भी बेहतर है कि
आप 0 से 9 तक
हर नंबर को किसी विजुअल से जोड़ लें। जैसे कि हर घर
मे
.jpg)
खिड़की,दरवाजे,पलंग,सोफ़ा,टी॰वी॰,कंप्यूटर,आलमारी,फ्रिज,होते है। 0 से
घड़ा
[गोल मटका],1 से कंप्यूटर, 2 से दरवाजे,3 से कमरे, 4 से सोफ़ा
आदि -आदि। फिर जो भी नंबर हों, उन्हें इस विजुअल्स के जरिए कहानी
का हिस्सा बना दें। मान लीजिए अगर आप के घर मे 9 खिड़किया है
तो-9, और 4 सोफ़ा तो-4 या 2 दरवाजे है तो-2 और 3 कमरे है तो-3,1
कंप्यूटर है तो-1,0 से घड़ा[गोल मटका] अब देखिए:-
942310............... इस प्रकार आप चाहे तो पक्षियो के नाम,फूलो के
नाम या फिर अपने परिवार के छोटे से लेकर बड़ो के नाम डिजिट के
हिसाब से याद कर सकते
है। आपको सारे लोगो के नंबर याद करने की
जरूरत नही सिर्फ महत्व पूर्ण जिनसे आप रोज
प्यार भरी बाते कर सके
या वो जो आपके अपने दोस्त जो मुसीबत के समय आपकी मदद कर
सकते
है।यह करने मे आपको अटपटा जरूर लगेगा लेकिन जब इसे
करेंगे तो काफी रोचक लगेगा।