- Back to Home »
- Discussion »
- जेल...बेल...पावर पैसे का खेल.......हुड़ हुड़ दबंग....
Posted by : achhiduniya
08 May 2015
वे बड़े लोग हैं......हम उनका कुछ नहीं बिगाड़
सकते.........
देश की कानून व्यवस्था कितनी चुस्त है यह सलमान खान के हिट एंड
रन केस से साबित हो गया की किस तरह पावर और पैसे के दम पर आप तेरह साल से चले आ रहे
मुकदमे की सजा को मात्र तीन घंटे मे सजा यानी जेल जाने से बच सकते है।मात्र 30.000
के मुचलके पर आप बाहर आ सकते है। बात जेल और बेल कि नही क्योकि यह कानूनी प्रक्रिया
है,बात उन गरीबो कि है जो उस रात इस हादसे का शिकार
हुए क्या.......?अदालत से उन्हे न्याय की उम्मीद नही थी।
अब बात
करते है उन पाँच लोगो की जो इस मामले में पीड़ित हैं। पहले, नुरुल्लाह शरीफ जो हादसे
में मारे गए। इस हादसे में चार लोग और घायल हुए थे। ये थे मोहम्मद अब्दुल्ला शेख, मन्नू खान, मोहम्मद कलीम इकबाल पठान, मुस्लिम नियामत शेख। इन
चारों ने पुलिस को बताया कि सभी को 3-3 लाख रुपए बतौर मुआवजा मिले, लेकिन इसमें से उन्हें 1.2 लाख रुपए कानूनी फीस के
तौर पर चुकाने पड़े। बता दें कि ये चारों ही हिल रोड स्थित एक बेकरी में काम करते
थे। इनमे से शेख का कहना है की शुरुआत में मैं सलमान को
बहुत भला-बुरा कहता था, लेकिन धीरे-धीरे उनके प्रति मेरी बुरी भावना खत्म होती गई।
हालांकि, जब भी एक्सीडेंट का जिक्र
होता तो ऐसा लगता कि किसी ने दुखती रग दबा दी हो। वैसे, मैंने धीरे-धीरे सच्चाई
को कबूल कर लिया। वे बड़े लोग हैं। हम उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकते। हमने सलमान के
बारे में अपने गांव और मुंबई में बहुत कुछ अच्छा भी सुना है। मैंने सुना है कि वह
गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करते हैं। हालांकि, उन्होंने हमारे लिए कुछ
नहीं किया। सोचता था कि वह मेरे परिवार के पास आएंगे और हमारी मुश्किलों को समझते
हुए मदद करेंगे, लेकिन अब तो यह सपने जैसा
ही लगता है।
मुझे लगता है कि सलमान द्वारा मदद करने से जुड़ी खबरें झूठी हैं। वही मुंबई के पूर्व कमिश्नर और भाजपा के लोकसभा सांसद सत्यपाल सिंह ने हिट एंड रन केस में सलमान खान को जमानत दिए जाने पर कहा कि अमीरों के सामने आम आदमी को आसानी से इंसाफ नहीं मिलता है। बता दें कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने शुक्रवार को इस मामले में सलमान को जमानत दे दी और पांच साल की सजा पर रोक भी लगा दी।