- Back to Home »
- Job / Education »
- पाए मोटी तनख्वा वाली नौकरी...........
Posted by : achhiduniya
08 May 2015
आज की बड़ती महंगाई के
चलते अच्छी नौकरी कौन नही करना चाहेगा,जिसमे तनख्वा के रूप मे मोटी रकम मिले अगर आप भी मोटी तनख्वाह वाली सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यहां आपको अपनी काबिलियत को सिध्ध करने की जरूरत है और आप बन सकते है
सरकारी नौकरी के हकदार।
हाल मे पावर ग्रिड
कॉरपोरेश ऑफ इंडिया लिमिटेड इंजीनियर पद के लिए वैकेंसी निकली है। जिसके लिए आपकी योग्यता एम टेक होनी चाहिए। 28 वर्ष से लेकर 35 तक की
उम्र के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है।
पदो की कुल संख्या तकरीबन 27 है। चुने गए योग्य
उम्मीदवार को सैलरी के रूप मे 24,900/- रुपए से 50,500/- रुपए प्रति
माह दिया जाएगा। इसके लिए आप 31 मई 2015 तक आवेदन
कर सकते हैं। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए www.powergridindia.com
पर सर्च व लॉग इन करे।