- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- मुस्कुराहट जीवित इंसान होने का सबूत है इसलिए हमेशा.........
Posted by : achhiduniya
02 May 2015
दूसरा मच्छर आया तो बनिए ने मच्छर को
पकड़ा और चाइनीज से पूछा: खरीदेगा!
@शेर शेरनी का चुम्बन लेने लगा तो शेरनी ने रोक
दिया और इधर-उधर देखने लगी।
शेर: क्या हुआ ?
@ हर इंसान की पांच मां होती है
एक अपनी मां
दूसरी दादी मां
तीसरी नानी मां
चॉथी सासू मां
और एक वो जिसके बारे में मम्मी कहती है, ये हर रोज़ रात 11 बजे तेरी कौन सी माँ का फ़ोन आता है?
@एक अंग्रेज संता से पूछता है अंग्रेज: इंडिया में सबसे ज्यादा बर्फ
कहां पड़ती है?
संता: 7 बजे से पहले कश्मीर में, और 7 बजे के बाद शराब की ग्लास में
@ संता : डॉक्टर पेपर
में ऐसा क्या लिख के देता है, जो केवल मेडिकल स्टोर वाले को ही समझ आता
है?
बंता : वह लिख के देता है कि मैंने लूट
लिया तू भी लूट ले.
@संता: यार कल तेरे पापा ने तुझे क्यूं मारा?
बंता: क्या करूं यार एक दिन मैं घर आने में लेट हो गया तो पापा ने पूछा अब तक
कहां थे तुम? मैंने कहा दोस्त के घर पर था. पापा
ने मेरे ही सामने मेरे 10 दोस्तों को फोन लगाया. 4 ने कहा हां अंकल, यहीं पर था. 3 ने कहा बस अभी:अभी निकला है. 2 ने कहा यहीं पढ़ रहा है और एक ने तो हद ही कर दी बोला: हां पापा बोलो
क्या हुआ?
@सुरेश : मैंने तुम्हें शादी का कार्ड दिया था तो तुम क्यूं नहीं आए?
रमेश : लेकिन मुझे कोई कार्ड मिला ही नहीं.
@ जंगल में एक चीता बीड़ी पी रहा था. तभी एक
चूहा वहां पर आया और बोला भाई, नशा करना छोड़ दो. आओ मेरे साथ और देखो जंगल कितना सुन्दर है!
चीते ने बीड़ी फेंक दी और चूहे के पीछे चल दिया। आगे चलकर एक हाथी मिला
जो कोकीन ले रहा था. चूहे ने हाथी से कहा भाई, नशा करना बुरी बात है. आओ मैं तुम्हें
दिखाता हूं कि हमारा जंगल कितना सुन्दर है। हाथी भी कोकीन फेंक कर चूहे के
पीछे-पीछे चल दिया.
आगे चले तो देखा एक शेर व्हिस्की का पेग मारने जा रहा है. चूहे ने शेर को
भी ज्ञान दिया. चूहे की बात सुनकर शेर ने पेग रखा. फिर उस को चार-पांच चांटे जड़
दिए.
हाथी को गुस्सा आ गया क्यों मारा उसे? शेर ने कहा इस साले ने कल भी भांग पीकर मुझे 3 घंटे जंगल में घुमाया था.
@बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड साथ में बाजार जा रहे थे, तभी पास से निकली एक लड़की ने लड़के को
हौले से कुछ कहा.
@लड़की (अपने प्रेमी को): मेरा जानू, माय बेबी, मेरा बच्चा, माय स्वीटू, मेरा गोलू, क्या तुम मुझसे शादी करोगे? बोल मेरा बच्चा…
लड़का : अरे यार…! प्रपोज कर रही है या गोद ले
रही है?