- Back to Home »
- Crime / Sex »
- सेक्स.......पुरुष से ज्यादा एंजॉय करती है महिलाए........
Posted by : achhiduniya
11 May 2015
आधार शीला को मजबूत बनाए और जीवन सुखमय व्यतित........
आपको यह जानकार आश्चर्य होगा की पुरुषो की काम
वासना या उत्तेजित होने की क्षमता महिलाओ से जल्दी तथा ज्यादा होती है। वही महिलाए
देर से लेकिन अत्यधिक देर तक उत्तेजित रहती है। जहा एक तरफ पुरुष जल्दी उत्तेजित होते
है वही जल्दी संखलित यानी संतुष्ट हो जाते है।
वही महिलाओ के साथ इसके विपरीत होता
है,वे देरी से उत्तेजित और देर से संखलित यानी संतुष्ट हो पाती है। एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है कि
पुरुषों को फोरप्ले महिलाओं से ज्यादा पसंद होता है। इसके मुताबिक पुरुष सेक्स तक
पहुंचने से पहले अपने पार्टनर से ज्यादा लंबी अवधि तक फोरप्ले करना चाहते हैं। सर्वे
में शामिल 2000
पुरुषों ने इस बात का
खुलासा किया कि पुरुष महिलाओं से ज्यादा लंबी अवधि का फोरप्ले सेशन पसंद करते हैं।
इस सर्वे में शामिल महिलाओं में से 17 प्रतिशत ने कहा कि उनके फोरप्ले का औसत समय
करीब 25
मिनट का होता है। जबकि
उनमें से एक तिहाई ने माना कि उनके लिए फोरप्ले का परफेक्ट समय 20 से 30 मिनट का होता है। वही पुरुष को इस बात
का ध्यान रखना चाहिए की उसका पार्टनर सेक्स के लिए पूरी तरह से तैयार है या नही क्योकि
पुरुषो के जल्दी उत्तेजित और जल्दी संखलित यानी संतुष्ट होने के कारण स्त्री,महिला की [काम
वासना] इच्छा पूर्ण न होने से वह उस संतुष्टी को प्राप्त नही कर सकती जिसे ऑर्गेजम या पूर्ण त्रपती कहते है.
ऐसा न होने
पर आपका पार्टनर चिड़चिड़ा,अशांत और गुस्से व तनाव से भर जाता है
और अनजाने मे वह अपने पार्टनर [पुरुष] को नामर्द और न जाने क्या-क्या...? समझ बैठती है। इसलिए जब भी आप अपने पार्टनर के साथ सेक्स या काम क्रीडा करे
पूरी तरह से तनाव मुक्त माहौल के साथ एक दूसरे के सहयोग और सहमती से करे ज़ोर जबर्दस्ती
बिलकुल भी ना करे।
वही पुरुष इस बात का ध्यान भी रखे की उसका पार्टनर पूरी तरह से संतुष्ट
हुआ या नही इसके लिए पुरुष अपनी उत्तेजना पर काबू रख कर सेक्स करे।