- Back to Home »
- Crime / Sex »
- जमानत की स्पेलिंग में गलती कर दी आसाराम बापू
Posted by : achhiduniya
14 May 2015
आसाराम
ने सलमान को मिली जमानत को लेकर निशाना साधा है। कहा वो हिरो है इसलिए बाहर और हम संत
है इसलिए जेल के अंदर हाल ही मे आसाराम के अहम गवाह महेंद्र चावला पर अज्ञात आरोपियों
ने गोली मार कर हमला कर दिया। रेप के मामले में आसाराम लंबे समय से जेल में बंद
हैं और कई बार उसकी जमानत अर्जी खारिज हो चुकी है।
जब सुनवाई के बाद जेल वापस जाते
हुए आसाराम से सलमान की जमानत पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, उसे 20 मिनट में जमानत मिल गई, मैं 20 महीने से जेल में हूं। इसके बाद आसाराम ने यह
तक कह दिया कि वो सलमान से नसीहत लेंगे कि किस तरह जमानत ली जाए। आसाराम ने कहा,
मैं सलमान से जादू सीखूंगा।
लगता है हमने जमानत की स्पेलिंग में
गलती कर दी। हिट एंड रन मामले में दोषी पाए गए बॉलीवुड एक्टर सलमान
खान पर रेप के आरोपी आसाराम बापू ने एक बार फिर से निशाना साधा है।