- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- अगर ऐसा किया तो.......पेट से नही हाथ से पैदा होंगे बच्चे..........
Posted by : achhiduniya
30 May 2015
प्रवचन देते समय धर्म गुरु यह भूल जाते है या इतने मदमस्त होते है कि
वे क्या कह रहे है उन्हे कुछ सुध-बुध ही नही रहती। अपनी बात को सही साबित करने के लिए
ग्रंथो तक का प्रमाण देते है। हाल मे तुर्की
देश से ताल्लुक रखने वाले मुस्लिम धर्मगुरू मुकाहिद शिहाद हान इनका कहना है कि जो
लोग हस्तमैथुन (मैस्टरबेशन) करते हैं, मरने के
बाद उनके हाथ प्रेगनेंट हो जाते हैं।
प्रवचन देने वाले यह धर्म गुरु यहीं नहीं रुके, उन्होंने यह भी
दावा किया कि उन्होंने जो कहा वही पैगम्बर मोहम्मद ने भी कहा है। मुकाहिद शिहाद हान का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति हस्तमैथुन करता है
तो उसके हाथ अगले जन्म में प्रेग्नेंट हो जाते हैं।
24 मई को करीब 2000 टेलिविजन चैनलों पर जारी कार्यक्रम में जब एक दर्शक ने उनसे पूछा, 'शादीशुदा होने के
बावजूद वह मास्टरबेट करता है, इस पर हान ने जवाब दिया, एक हडिथ में कहा
गया है कि जो अपने हाथों से इंटरकोर्स करते हैं अगले जन्म में उनके हाथ प्रेगनेंट
हो जाते हैं।
हान ने यह भी दावा किया कि वह जो कह रहे हैं, वही पैगम्बर
मोहम्मद ने भी कहा है.इसके बाद हान ने आगे कहा, 'इस्लाम में
हस्तमैथुन यह हराम है,अगर हमारे दर्शक
अकेले (सिंगल) हैं, तो मैं उन्हें शादी के लिए कहूंगा।
उन्हें शैतानी इच्छाओं को रोकना
चाहिए.' इसके अलावा हान ने हस्तमैथुन को लेकर कई ट्वीट भी किए और उसे 'हराम' बताया।